प्रॉमिस डे शायरी | Promise Day Shayari in Hindi

वैलेंटाइन वीक का पाँचवा दिन प्रॉमिस डे होता है। प्रॉमिस डे हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दुसरे से प्यार और जिंदगी भर साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं। इस पोस्ट में हम Promise Day Shayari in Hindi प्रॉमिस डे की शायरी शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने पार्टनर से प्रॉमिस करते समय बोल सकते हैं। ये शायरियां आपको उनके और करीब ला सकती हैं। Happy Promise Day Shayari in Hindi.

Promise Day Shayari in Hindi

इस दिन सब अपने प्रिय से यह वादा करते है की वे हमेशा यूँ ही उससे प्यार करते रहेंगे। आपके लिए अपने पार्टनर का दिल जितने और उसे अपने और करीब लाने के लिए प्रॉमिस डे बहुत अच्छा मौका हैं। अपने पार्टनर से वादा करें की आप जीवन भर उसके साथ रहेंगे और उसके सुख-दुःख का हिस्सा बनेंगे।

यदि आप प्रपोज डे के लिए शायरी तलाश कर रहे है तो निचे वाली पोस्ट पढ़ें।

Happy Propose Day Shayari in Hindi 2021

अगर आप यह प्रॉमिस डे शायराना अंदाज में मनाना चाहते है तो यहाँ हम 50+ Promise Day Shayari in Hindi लेकर आये है जिन्हें आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी 2023- Promise Day Shayari in Hindi

हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी 2024, प्रॉमिस डे कब है, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे की शायरी, प्रॉमिस डे पर शायरी, शायरी फॉर प्रॉमिस डे, प्रॉमिस डे लव शायरी, प्रॉमिस डे स्पेशल शायरी, Promise day शायरी, प्रॉमिस डे शायरी इमेज, बेस्ट प्रॉमिस डे शायरी, प्रॉमिस डे 2021 शायरी संग्रह हिंदी में।

Happy promise day shayari in hindi 2024, Promise day shayari in hindi for girlfriend, Promise day shayari for boyfriend, Promise day 2024 shayari in hindi, Promise day special shayari, Promise day messages in hindi, Shayari on Promise day shayari in hindi for wife, Promise day love shayari in hindi, Promise day shayari collection in hindi.

हैप्पी प्रॉमिस डे की शायरी

निभाएँगे ये नाता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे जायेंगे कभी ना छोड़ के
रहेंगे साथ आखरी दम तक।

Promise Day Shayari in Hindi

Promise Day Shayari in Hindi for Girlfriend

वादा है कभी ना होगी दुरी तुझसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुझे इस कदर की,
एक पल भी तुझे कमी महसूस ना होगी हमारी।

Promise Day Shayari in Hindi for Wife

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तेरे मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज वाली बात हो ना हो,
दोस्ती रहोगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।

Promise Day Love Shayari in Hindi

मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी याद में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी दिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।

Happy Promise Day 2024 Shayari in Hindi

पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास आने ना देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।

Promise Day Shayari in Hindi

Promise day Hindi Shayari

रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा इश्क कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।

Promise day Shayari in Hindi – Boyfriend

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
वादा है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

प्रॉमिस डे स्पेशल शायरी

वादा है तुमसे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखायेंगे नहीं।

प्रॉमिस डे लव शायरी

दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको ही चाहेंगे।

प्रॉमिस डे मेसेज इन हिंदी

सोचा था ना करेंगे किसी से इश्क ,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा की,
करना पड़ा दोस्ती का वादा।

प्रॉमिस डे शायरी

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना ही तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।

Happy Promise Day Shayari, SMS, Quotes in Hindi

हर पल मोहब्बत का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।

Happy Promise Day Shayari in Hindi for Lovers

ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूल कर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

Promise Day SMS for Friends in Hindi

ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले इश्क तो कर लो पूरा।

Promise Day Shayari in Hindi

Promise day Messages Shayari in Hindi

तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा।

Broken Promise Shayari in Hindi

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम है तेरे साथ रहेंगे तेरी परछाई बन कर,
आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।

प्रॉमिस डे पर शायरी

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।

Best Promise Day Shayari in Hindi

हाथों में तेरा हाथ चाहती हूँ, तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना है मैं दिन रात चाहती हूँ,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूँ।

Promise Day Special Shayari in Hindi

वादा है प्रॉमिस है इरादा है,
प्यार तुझसे हमें खुद से ज्यादा है,
न जफा न बेवफाई करेंगे,
इश्क अपना सबसे ये पोशीदा है।

प्रेमियों के लिए प्रॉमिस डे शायरी

वादा है तुझसे तुझे अपना बनाऊंगा,
अपने जीवन का सपना बनाऊंगा,
इश्क किया है तो निभाएँगे उम्र भर,
है इरादा की तुझे अपना खुदा बनाऊंगा।

प्रॉमिस डे वादा शायरी

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।

Promise Day Shayari in Hindi

Promise Day Romantic Shayari in Hindi

ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।

Promise Day Status in Hindi

आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते है,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है,
आखरी सांसों तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते हैं।

Promise Day Wishes in Hindi

आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो,
लगाकर आग दिल में आप,
बुझाना भूल जाते हो।

Shayari on Promise Day in Hindi

वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा,
तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा,
ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये,
अपना वादा है तुझे हद से ज्यादा चाहेंगे।

Promise day Heart Touching Shayri in Hindi

मैं वादा करता हूँ तुमसे आज की तुम्हें यु ही चाहता रहूँगा,
तेरी हर ख़ुशी पर मैं अपनी जान कुर्बान कर दूंगा,
बस चाहता हूँ मैं तुमसे बस एक चाहत का वादा,
समेट ना सकूं जिसे मैं क़यामत तक,
कसम तुम्हें मेरी मोहब्बत की मुझे बस इतना प्यार दे देना।

Promise Day 2 Line Shayari in Hindi

वादा है चाहे जीवन की राह कैसी भी हो,
साथ ना छोड़ेंगे हाथ ना छोड़ेंगे।

Top Promise Day Shayari in Hindi

दिल में हमारे तेरे सिवा कभी कोई और ना होगा,
चाहतों में से एक कतरा भी कम ना होगा,
लम्हा लम्हा साथ तेरे जियेंगे हम,
साथ तुम्हारे हम ना हो ऐसा कोई आने वाला कल ना होगा।

Promise Day Ki Shayari Hindi

तुझसे किया हर वादा निभाएँगे हम,
दूर तुझसे कभी ना जाएँगे हम,
तुम खुद को देखोगे नजर आयेंगे हम,
हर लम्हा तुम्हें इतना चाहेंगे हम।

प्रॉमिस डे की हार्दिक शुभकामनाएँ

एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी,
चलता रहेगा युही अपने प्यार का कारवाँ,
और ये प्यार का कारवाँ रुकेगा ना कभी।

Promise Day Quotes in Hindi for Facebook & Whatsapp


मैं आपकी सभी समस्याओं को हल करने का वादा नहीं कर सकता, मैं केवल यह वादा कर सकता हूं कि मैं आपको कभी भी उनका सामना नहीं करने दूंगा।

मैं आपको इस दुनिया में कभी अकेला महसूस नहीं होने देने का वादा करता हूँ। “हैप्पी प्रॉमिस डे 2021”

हमें उम्मीद है की आपको प्रॉमिस डे की शायरी पसंद आएँगी। प्रॉमिस डे 2021 शायरी संग्रह जो आपके लिए इस प्रॉमिस डे को स्पेशल बना देंगी।