Rone Wali Pic Shayari in hindi | sad shayri rone wali pic

दर्द सहना सीखा दिया तुमने
वफ़ा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने
प्यार शायद तुमने किया नहीं
खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने

dard wali pic shayari

Rone Wali Pic

क्यों अपना चैन खो बैठे अनजाने में

क्यों प्यार ढूंढ डाला उस दीवाने में

उस से अब शिकवा क्या करे

दिल का सौदा नहीं करना था इस ज़माने में

rone wali pic dp

आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तहान न रहा,
इंसान आखिर इश्क में इंसान न रहा,
है कोई बस्ती, जहां से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का,
आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा

Rone Wali Pic Shayari in hindi for boys

ना दिल से ,ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है

Rone Wali Pic Shayari

Woman, Female, Beauty, Young, Portrait

रहना यूँ तेरे ख्यालों में…
मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क
कोई कह देता इबादत हैं…

Rone Wali Pic Shayari in hindi

rone wali dp sad

ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती पे नाज करते हैं
हर बकत मिलने की फरियाद करते हैं
हमें नहीं पता घरवाले बताते हैं
के हम नींद में भी आपकी बात करते हैं ”