मकर संक्रांति शायरी | Makar sankranti shayari


मकर संक्रांति का त्यौहार भारत में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है, इसे पतंग का त्यौहार भी कहते हैं, इस साल यानी 2021 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा| इस दिन लोग तिल और गुड़, रेवड़ी और गज्जक को प्रसाद के रूप में बांटे जाते हैं और खुशियाँ मनाई जाती हैं|

इस अवसर पे लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं, इस लिए हम आपके लिए मकर संक्रांति शायरी, मकर संक्रांति शुभकामनाये शायरी, मकर संक्रांति नई शायरी लेकर आएं है जिसकी मदद से आप अपने दोस्त और परिजनों को मकर संक्रांति शायरी के साथ शुभ बधाई दे सकते हैं|

Makar sankranti shayari 2021

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर जीवन के संग आपकी
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
पतंग छूती है जैसे ऊंचाइआसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti

दिल में है छायी मौज
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
Happy Makar Sankranti

happy makar snakranti

Makar sankranti shayari in hindi  2021- मकर संक्रांति शायरी 2021

है प्यारा यह त्यौहार हमारा,
नया दिन और नया उजियारा
मिट जाए सब झगडे दिलों से
मकर संक्रांति पर यही सन्देश हमारा
Happy Makar Sankranti

पर्व नहीं होता है अपना पराया,
पर्व वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति!!
Happy Makar Sankranti 2021

तिल हम हैं और गुड़ बन जाओ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही हमारी शुरुआत!!
Happy Makar Sankranti

रात गुज़ारी जैसे दुश्मन के घर बन के मेहमान
होगी इक दिन घर मेरे फूलों की बरसात
मैं पगला इस आस में हँसता हूँ दिन रात
दिल में रह मकर संक्रांति की हर एक याद
Happy Makar Sankranti

तन में मस्ती और मन में उमंग
दे कर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर लें आकाश में अपने रंग
happy makar sankranti

Happy Makar Sankranti Shayari

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमे है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti

 मकर संक्रांति शायरी 2021

इससे पहले की संक्रांति की शाम हो जाए
मेरा संदेशा औरों की तरह आम हो जाए
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
सभी को मकर संक्रांति की व्हाट्सएपिया शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti

Makar sankranti shayari In Hindi 2021

ऊँची पतंग जैसी मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले बेइन्तेहाँ होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी
Happy Makar Sankranti

चुनु मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल के लड्डू गब-गब खा जाओ
लूटेंगे खूब सारे पतंग इस बार
आया है मकर संक्रांति का तयोहार
Happy Makar Sankranti

बहार देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूरज हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !
Happy Makar Sankranti

Makar sankranti shayari in hindi  2021-

happy makar snakranti

जो देखा समझा सुना ग़लत रहा अनुमान
और निकट आ ज़िंदगी हो इसकी पहचान
मकर संक्रांति का हुआ आगमन
आओ मिलकर करें मकर संक्रांति का अभिनन्दन
Happy Makar Sankranti

पतंगों का नशा,
माँझें की धार ,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आप सभी को पतंगों का तयोहार

Happy Makar Sankranti

तिल के लड्डू की मिठास
ज़िन्दगी में बहार पतंग की तरह
आकाश में बुलंदी पायें
और अपनी मेहनत की डोर से
उस बुलंदी को संभाला कर राखिय
हैप्पी मकर संक्रांति

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

काटा रे, काटा रे चिल्लाये बगल वाले
पतंगे लुटने सभी जोरो से भागे
कभी मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर से बताते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मस्त मकर संक्रांति,
दोस्तों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti

happy makar snakranti shayari

सजने लगी है आरती की थाली
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देगी एक ही बोली।
Happy Makar Sankranti

उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने सूरज देवता को भोग।
Happy Makar Sankranti

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
Happy Makar Sankranti

रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका नाम भी बड़ा हो
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti

Makar sankranti shayari Quotes Hindi

काट ना सके कभी कोई जीवन की पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके अपनों के विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

मीठी बोली, अच्छी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

Happy Makar Sankranti 2021

सब दोस्तों को मिले सन्मति
आज है मकरसंक्रांति
भाइयों दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
Happy Makar Sankranti

सोचा किसी से अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
मन बनाया मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे
Happy Makar Sankranti

मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे
सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये
खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको
मकरसंक्रांति का यह त्यौहार
Happy Makar Sankranti

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

Happy Makar Sankranti

आसमान पर छा गई घटा घोर-घनगोर
आया मकर संक्रांति का त्यौहार
कहने लगे अब आइए सर पर है त्यौहार
घर मेरा नज़दीक है तारों के उस पार
आप सबको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

संक्रांति का आया त्यौहार,
गुड़ जैसी मीठी खुशियों का त्यौहार,
मनाये दिल से इस बार ये त्यौहार
ख़ुशी बांट के ख़ुशी से मनाये ये त्यौहार.
Happy Makar Sankranti

पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti

भीतर क्या क्या हो रहा ऐ दिल कुछ तो बोल
एक आँख रोए बहुत एक हँसे जी खोल
सूर्य देव से अपनी हर बात बोल
दिल से बोल हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
Happy Makar Sankranti

पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली’
. चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
पतंग वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti

कामना है कि आप भी ऊंचांइयों को छुएं,
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे,
आपको और आपके परिवार को,
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti

Makar sankranti Wishes shayari 2021 In Hindi

Makar sankranti shayari

आसमान में पतंगों की बहार,
चारों तरफ सूरज की रोशनी हो,
मेरी दुआ है यही इस सक्रांति पर
आप के मुख पर मुस्कान ही मुस्कान हो
Happy Makar Sankranti

Makar sankranti Wishes shayari 2021 In Hindi

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की अनेक शुभ कामना!
Happy Makar Sankranti

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
Happy Makar Sankranti

Pal pal sunhare phool khile
Kabhi na ho kaanto se saamna
Zindagi aapki khushiyon se bhare rhe
Yahi hai sankranti par hamari shubhkamnaye
Happy Makar Sankranti

वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।
Happy Makar Sankranti

सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

तिल हम है, और गुड़ आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहल त्यौहार से हो राही आज शुरुआत ।
आप को हरि ताराफ से हैप्पी संक्रांट।
Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति शायरी

मीठे दोस्त को,
मैं हैप्पी मकर संक्रांति भेजता हूं
प्यार के साथ आपके लिए शुभकामनाएं
मुझे उम्मीद है कि यह सफल है
पूरे साल और आप में सर्वश्रेष्ठ
मुनाफा कमाने के लिए बहुत सारे अनाज हैं।
Happy Makar Sankranti

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति शायरी


सूर्य नई आशा के साथ उगता है
पतंग फसलों के साथ पतंग उड़ते हैं
कटाई के लिए तैयार हैं
सभी उम्मीदों को बनाते रहते हैं,
खुशी और बहुतायत।
Happy Makar Sankranti

मीठी बोली
मीठी जुबान
मकरसंक्रांति
का है ये ही पैगाम
हैप्पी मकरसंक्रांति

बेसन की रोटी
निम्बू का आचार
दोस्तों की बातें
अपनों का प्यार
सावन की बरसात
किसी का इंतजार
मुबाक हो आपको
ये मकरसंक्रांति का त्यौहार|
Happy Makar Sankranti

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ संक्रांति की खुशिया लाता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
” हैप्पी मकरसंक्रांति “

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की विश देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे |
हैप्पी मकरसंक्रांति

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

Makar Sankranti Images for Whatsapp in Hindi

दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
मकर संक्रांति शायरी

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना
मकर सक्रांति की हार्दिक सुभकामना

गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकरसंक्रांति मुबारक हो

सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
मकरसंक्रांति की सुभकामनाऐं

मीठे गुड में मिल गये तिल
उडी पतंग और खिल गये दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari 2021 for friends

संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए
Happy Makar Sankranti

Wishing u a very happy Makar Sankranti Maythe Makar Sankranti fire burns allthe moments of sadness andbrings you warmth of joy and happines.Happy Makar Sankranti

The sun rises with new hopeKites fly with vigour cropsAre ready to be harvestedAll denoting hope,Joy and abundance.Happy Makar Sankranti 2021