save water slogans in hindi |जल संरक्षण का नारा नारा देश में एक सन्देश भेज सकता है जिससे लोग पानी को बचा कर ,ध्यान से उपयोग में लाएं
विश्व जल दिवस सर्वप्रथम 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। मुख्य उद्देश्य विश्व के सभी देशो को स्वच्छ एंव सुरक्षित जल प्राप्त करने में सहायता थी। सभी देशो ने पानी जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए 22 March 1993 से World Water Day यानी विश्व जल दिवस मनाने की परम्परा शुरुआत की
कुछ अच्छे नारे हमने यहाँ पर प्रश्तुत करने की कोशिश की है. उम्मीद है पाठको को ये नारे पसंद आएंगे।
जल ही जीवन है
जल है तो ये पर्यावरण है
और इस पर्यावरण से हम सब है
पानी को व्यर्थ नही गिराना है
पानी बचाकर जीवन बचाना है
आओ हम सब मिलकर यह गान गाए
जीवन चक्र के लिए जल को बचाए
आओ मन से मन तक बात बताए
सभी मिलकर पानी को बचाए
जल जीवन के लिए भगवान् है
क्या पेड़ पौधे क्या इंसान क्या जानवर सबमे इसका मान है
जल है तो कल है
जल का नहीं कोई मोल , क्यूकी यही जीवन में सबसे अनमोल
चलो सब मिलकर कसमे खाओ
जहाँ दिखे जल की बर्बादी वही जा कर बून्द बचाओ
जल को दूषित नही करना है
आने वाले कल का यही झरना है
रहेगा जबतक जल
सुरक्षित तभी तक कल
जो पानी को बचाएगा वही तो दबंग कहलायेगा
पानी का सदुपयोग करो,
भूलकर भी न दुरूपयोग करो
पानी सबकी प्यास बुझाती ,
हर पल अपना बात बताती
अच्छी सेहत का है रामबाण राज
साफ सुथरा जल से ही करो सारे काज
जल की समस्या हो चुकी है गंभीर
हमने पहले नहीं किया उपयोग धीर
हमें बनाना होगा जल बचाव की मिशाल
तभी जा कर हो सकेगा भविस्य खुशहाल
पानी बिन सब दिन है बेकार
संभल लो जल को क्या शुक्र क्या इतवार
जल ही जीवन का है आधार
भविष्य के भारत का उपहार
करो और कराओ जल का संरक्षण
बिन जल के आ जायेंगे मछली वाले लक्षण
पानी की एक बूँद भी बर्बाद मत करो
भविष्य के बच्चो का जीवन आबाद करो
पानी को हम आज बचाएंगे
जीवन का मूल्य समझायेंगे
पानी प्रकृति का अमूल्य योगदान है
जो जलबचाये वही महान है