beti bachao beti padhao Wiki in hindi
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ क्या है ?
भारत सरकार का एक अभियान है जिसका उद्देश्य भारत में लड़कियों के लिए जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी सेवाओं की उपयोगिता में सुधार करना है। यह योजना 100 करोड़ की प्रारंभिक राशि के साथ शुरू की गई थी। यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और दिल्ली में समूहों को ध्यान में रख करके किया गया है .
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कब चालू हुआ था ?
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना को 22 जनवरी 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।इसका उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंगानुपात छवि (सीएसआर) के मुद्दे को संबोधित करना है
beti bachao beti padhao pe kavita
जब स्त्री हीं जग में न होगी
तो तुम जन्म कहाँ से पाओगे ?
जब माँ न होगी घर के आंगन में
तो किससे खाना खाओगे ?
दादी-नानी न होगी तो कहानी कौन सुनाएगा
पारी लोक की दुनिया में कौन तुम्हे ले जायेगा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन
माशूका या यौवन सुंदरी चाहते हो सपने में
ब्याह भी क्या रच जायेगा केवल लड़के अपने में
घर में बेटी ना होगी तो प्यार किधर लुटाओगे
थक हार के बैठोगे तो पापा कब कहलाओगे
beti bachao beti padhao poster
Beti Padhao Beti Bachao Shayari
जिस दुनिये में स्त्री ना होगी पुरुष होके क्या पाओगे
घर सुना होगा वंश कहाँ से बढ़ाओगे
बेटी बचाओ पर नारे
नारी के बिना सारी दुनिया सुनी करवाओगे
खुद समझ गए तो और किसको समझाओगे
सृष्टि का सृजन है बिटिया
घर का आँगन है “बिटिया “।
ज़िन्दगी को नए रंगो से जोड़ते जाओ
“बेटी बचाओ” “बेटी पढ़ाओ” ।
बिटिया को मत रखो निरक्षर
बिटिया भी बनेंगी बड़ी अफसर ।
खुले आसमान की ऊँची उड़ान है बिटिया
हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है बिटिया
दुश्मनों का मुकाबला कर सकती है बिटिया
मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है बिटिया
संसार, देश, ज़िन्दगी की जरूरत है बिटिया
“बेटी” से बन औरत, हर आदमी की पूरक है बिटिया
‘बेटी’, पत्नी, माँ कई रूप हैं “बेटी” के,
प्यार, स्नेह, सानिध्दय, हर रूप में देती ये।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पोस्टर
भ्रूण हत्या, घोर अपराध देश का अपमान है,
“बेटी” के प्रति छोड़ दो नीचता, इसी में समाधान है।
बनो ज्ञानी, बनो दानी अब तो लोगों जग जाओ,
मत करो भ्रूण हत्या,”बिटिया ” बचाने में लग जाओ।
Beti Bachao Beti Padhao logo download
पाठक यहाँ से इस अभियान का लोगो डाउनलोड कर सकते हैं
beti bachao beti padhao slogan in hindi
अगर करना है समाज की सुरक्षा
तो पढ़ा लिखा कर करो बेटियों की सुरक्षा
बेटी बचाओ बेटी पढाओ
आदर्श माँ बाप का फर्ज निभाओ
बेटिया है कुदरत का उपहार
बाँट दो थोड़ा अपना प्यार और दुलार
बेटी को पढाओगे,
तभी एक सभ्य समाज पाओगे
बेटी के जीवन को बचाना है
पढ़ा लिखाकर उसे और देश आगे बढ़ाना है
अपने सोच में करे सुधार
बिन बेटी नहीं चलेगा संसार
En sevdiğim slot oyunu Book of Shadows, her spin büyük bir heyecan ve kazanç sağlıyor.