shadi card shayari in hindi
आज हम आपके लिए शादी कार्ड शायरी,Shadi card shayari in Hindi,shadi ke card ki shayariऔर Wedding Card Matter in Hindi ,shadi nimantran shayari in hindi लाये हैं | शादी का समय दोनों वर वधु (दूल्हा-दुल्हन) के परिवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पल होता है | इस दिन दूल्हा दुल्हन शादी के साथ एक अनमोल रिश्ते में बंध जाते हैं |
मगर शादी से पहले शादी का कार्ड बांटने का काम सबसे सबसे ज़रूरी होता है जिसके लिए उसके ऊपर शादी कार्ड पर शुभ सन्देश या आकर्षक शायरी,गाना,दोहा आदि लिख कर निमंत्रण को विशिष्ट बनाना बहुत जरूरी है। इसलिए हमारी कोशिश है की हम पाठको तक एक संग्रह पहुचाये |
प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है,
अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है।
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको आप ब्रह्मा विष्णु महेश।।
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !!
मिलेंगे दो परिवार,ख़ुशी मनाने का रश्म है
हमें तो रहेगा इंतजार आपका छोटा सा जश्न है !!
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,
सहभागी होकर हम पर उपकार करें,
सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,
नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करें।
कोमल मन है रिश्तो का धन है, थोड़े है नादान
मंगलमय हो जीवन बच्चों का आकर दे वरदान !!
ek vighn haran mangal karan gauri putr ganesh
pratham nimantran aapko APP brahma vishnu mahesh
shadi card shayari
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !
मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!
mangalam bhagwan vishnu mangalam garuddhwaja
managalam pundrikaakshaay mangalaay tano hari
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
vakratundaay mahakaay suryakoti samprabha
nirvighnam kuru me dev sarvkaaryeshu sarwada
shadi nimantran shayari in hindi
मंगल भवन अमंगल हारी !
द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी !!
mangal bhawan amangal haari
dravhu sudsarath ajar bihaari
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है ।
पुरा परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
karishma hai uparwale ka ye rishta karib hota hai
shaadi ussi se hoti hai jiska naseeb hota hai
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने !
हम सबको इंतजार है बस आपके आने का !!
shadi ke card ki shayari in hindi
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में !!
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
haldi hai chandan hai rishton ka atoot bandhan hai
hamare parivaar me aapka hardik abhinandan hai
milenge do parivaar khushi manaane ka rashm hai
hame to rahega intejaar aapka chota sa jashn hai
शादी कार्ड शायरी
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अगने में
बाबुल का घर छूट गया एक दिन सजने में !!
solah saawan bit gaya baabul ke angane me
baabul ka ghar chut gaya ek din sajane me
komal man hai rishto ka dhan hai,thode hai naadan;
mangalmay ho jiwan, baccho ko aakar de wardaan
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !
बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !!
vivah nimantran shayari hindi
देते हैं दर्शन जिस भाव से भक्तों को भगवान !!
उसी भाव से आपसे अनुरोध है दे दर्शन श्रीमान !!
ख़ुशी का वो पल आया जीवन का नया पैगाम लाया,
दिल के करीब है आप इसी लिए हमने आपको बुलाया ।
Wedding Card Shayari
khushi ka wo pal aaya ,jiwan ka naya paigaam laya;
dil ke karib hai aap ,issi liye hamne aapko bulaya;
आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षा
आप पधारे सपरिवार हमारे द्वार
शुभ घडी की इस मंगल बेला पर
नव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार
shadi ke card ki shayari
रुकी सी थी जिंदगी,जीवन शुरू करने का समय है आया,
इसी लिए आपका आशीर्वाद पाने के लिए हमने आपको बुलाया ।
बंधने वाले है रिश्तों के डोर में, हमारी आंखे होंगी आपके इंतिजार में,
हम नयी जिंदगी शुरू करना वाले है, प्यार मांगेंगे आपके आशीर्वाद में
पूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना भाई,
बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई ।
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
मामू की शादी में सबको खिलाएंगे
shadi card ke liye bal manuhar
nachenge gayenge dhoom machayenge
mamu ki shaadi me sabko khilaayenge
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे !
सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
muslim shadi card ki shayari in hindi
इस कदर आपकी इनायत का यकीं है दिल को,होठ बेचैन है हाल इजहार के लिए
भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका |
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार ||
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना
हमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना
बस इतनी आरजू की दावत कबूल हो। दिल में ख़ुशी हाथ में उल्फत का फूल हो
अल्लाह का करम है इनायत रसूल की। शादी हमारे घर में है बरकत उस रसूल की
उम्मीद है की आप भी तशरीफ़ लाएंगे,दावत गबूल करना है सुन्नत रसूल की
डीजे म्यूजिक पे बाबू करेगा डांस
आपके भाई के शादी का आया है चांस
नजर हो जसिपे तेरी उसका पूछना ही क्या ,तेरी नजर है खुदा की नजर या गरीब नवाज़
खुदा गवाह डोबाल हर एक ख़ुशी होगी ,लग रहा खूब बंदगी होगी
है इल्तेज़ा मेरे नूर की शादी में ,करम जनाब की तशीरफ़ लानी होगी
जहमत उठा के आप जो तशरीफ़ लाये हैं, और की क्या कहे हम खुद दिल बिछाये हैं
dj music pe babu karega daance
aapke bhai ke shadi ka aya hai chance
बढ़ गयी रौनक आपके आने से ,दिल खुशगुज़ार है आपके तशरीफ़ लाने से
उम्मीद करते है की शादी कार्ड शायरी की कलेक्शन , Shadi card shayari in Hindi ,आपको पसंद आई होगी |
Introducing to you the most prestigious online entertainment address today. Visit now to experience now!