गांव में बिजनेस करने का तरीका | Gaon me Business karne ka idea

गांव का बिजनेस

गांव में रहने वाले लोगों की आर्थिक हालत मजबूत नहीं होती है, क्योंकि गांव में शहरों की तरह नौकरियां या रोजगार नहीं होते हैं। ऐसे में जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, उनके परिवार में से किसी सदस्य को अन्य प्रदेश में जाकर नौकरियां करनी पड़ती है। ऐसा लगभग देश के हर इलाके में होता है क्योंकि बाहर प्रदेशों में गांव के मुकाबले में रोजगार के विकल्प अच्छे मौजूद होते हैं। इसीलिए गांव के लोगों को बाहर दूसरे प्रदेश में पलायन कर नौकरी ढूंढने के लिए बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ता है। लेकिन यदि आप अपने गांव घर में रहकर ही अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यहाँ हम कुछ व्यवसाय के बारे में बता रहे हैं जिसे आप गांव में रहकर ही कर सकते है, और आपको इससे अच्छा मुनाफा भी मिल जायेगा.

gaon me business ideas

गांव में बिजनेस करने का तरीका

गांव में लगभग सभी लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है। यही कारण है, कि गांव में रहने वाले लोगों को शहर में जाकर अपने लिए कारोबार ढूंढना पड़ता है और अपने परिवारों से दूर रहना पड़ता है। जिनके पास कम पूंजी होती है और जो अपने परिवार को छोड़कर बाहर जाकर व्यवसाय नहीं कर पाते हैं और अपने स्वयं के व्यवसाय को शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार मुद्रा लोन के अंतर्गत कुछ व्यवसायियों को खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए मदद करती है, जिसका लाभ उठाकर गांव में ही व्यवसाय करने वाले लोग अपना व्यवसाय बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। चलिए जानते हैं , ऐसे कम पूंजी वाले व्यवसाय के बारे में जिसे आप अपने गांव में ही रहकर बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अपने स्वयं के व्यवसाय का भी सपना पूरा कर सकते हैं।

मोदी सरकार दे रही है 10000 रुपए तक का लोन, वो भी कम ब्याज दर में,आवेदन के लिए जल्दी यहाँ क्लिक करें

किराने की दुकान


घर में जरूरत पड़ने वाले रोजमर्रा के सामानों को लगभग हर कोई प्रतिदिन बाजार में जाकर खरीदता है , ऐसे में अगर बार-बार शहर जाकर रोजमर्रा के सामानों को खरीदना हो तो बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी और वहीं पर अगर आप अपने गांव में ही किराने की दुकान खोल दी जाए तो, ऐसे में गांव में रहने वाली लोगों को भी सुविधा हो जाएगी और आपका बिजनेस भी स्थापित हो जाएगा।

किराना स्टोर का बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसकी मांग शहर में और गांव में दोनों क्षेत्रों में होती है। अम्बानी से लेकर टाटा तक सभी के किराना स्टोर खुले हुए हैं। आप अपने गांव में ऐसे स्थान पर दुकान खोले जहां पर सभी लोगों को आने जाने में आसानी हो. ऐसे में आप किसी कमरे को किराए के रूप में भी ले सकते हैं या आपकी खुद की जगह है तो और भी बेहतर रहेगा। इस प्रकार के बिज़नेस में आपको अच्छा मुनाफा होता है क्योंकि यह डिमांड वाला बिजनेस है।

पानीपुरी का व्यवसाय

बाजार में निकलते ही पानी पुरी की अगर दुकान दिखाई देती है , तो उसे अक्सर हम सभी खाना पसंद करते है। पानीपुरी का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप गांव, शहर, कस्बे आदि क्षेत्रों में कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं। पानीपुरी को सबसे ज्यादा महिलाएं खाना पसंद करती हैं और ऐसे में यदि आप गांव क्षेत्र में पानी पूरी का व्यवसाय शुरू करते हैं , तो यह बहुत ही कम लागत वाला होता हैं और गांव क्षेत्र में इस व्यवसाय की डिमांड भी होती है , और इसके शुरू हो जाने के बाद आपको अच्छा मुनाफा भी होने के चांसेस बढ़ने लगते हैं। इस व्यवसाय को भी आप शुरू करके अच्छा मुनाफा गांव क्षेत्र में कमा सकते हैं।

हेयर सलून एवं ब्यूटी पार्लर की दुकान

आज के समय में महिला हो या पुरुष सभी आकर्षित दिखना पसंद करते हैं। ऐसे में प्रति माह पुरुष अपने बालों को एवं प्रति सप्ताह सेविंग कराने के लिए नाई की दुकान पर जाते हैं। वहीं पर महिलाएं भी सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद करती है। आप ब्यूटी पार्लर या फिर हेयर कटिंग की दुकान खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है, जो गांव और शहर दोनों क्षेत्र में अच्छा खासा चलता है। इस प्रकार के व्यवसाय को आप बहुत ही न्यूनतम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी गांव क्षेत्र में कमा सकते हैं।

महिलाएं व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, तो सरकार द्वारा इन लोन योजनाओं का लाभ ले कर शुरू करें नया व्यवसाय, यहाँ पढ़ें

गन्ने का रस बेचने का व्यवसाय

गर्मियों में लोग अक्सर ठंडी चीजें पीना बेहद पंसद करते हैं , वहीं लोगों को गर्मियों में गन्ने का रस भी पीना बहुत अच्छा लगता है , क्योंकि यह स्वाद में मीठा और एक एनर्जी दायक पेय पदार्थ भी है। गर्मियों में इसको पीने से हम ताजा महसूस करते है। गर्मियों के मौसम में आप गन्ने का रस बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और यह काफी मुनाफे दार वाला व्यवसाय भी है। इस व्यवसाय में आपको कम लागत लगानी पड़ती है और आपका व्यवसाय अच्छी सफलता भी प्राप्त करता है।

नारियल पानी का व्यवसाय

गर्मी में लोग गन्ने का रस पीना पसंद करते हैं, उसी प्रकार लोग अक्सर नारियल पानी का भी इस्तेमाल करते हैं। नारियल पानी भी हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है और आवश्यक एनर्जी भी हमें यह देता है। ऐसे व्यवसाय में आपको केवल एक बार निवेश करना होता है और उसके बाद व्यवसाय को यदि सफलता प्राप्त होती है, तो आपको अच्छा मुनाफा भी प्राप्त होने लगता है।

कॉस्मेटिक की दुकान

समाज के हर भाग में ज्यादातर महिलाएं खुद को अच्छा देखना और दिखना पसंद करती हैं. सभी लोग अच्छे क्वालिटी वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को यूज करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में गांव की महिलाओं को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को खरीदने के लिए दूर शहरों की ओर जाना पड़ता है और उन्हें ऐसा करने में थोड़ी परेशानी भी होती है।
इस समय यदि आप शहर से थोक भाव में महिलाओं के उपयोगी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को लाकर अपने गांव में इस व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो गांव की महिलाओं को भी काफी लाभ होगा और आपके व्यवसाय को ही अच्छा मुनाफा होगा।
यदि आप इस प्रकार के व्यवसाय को अपने गांव क्षेत्र में शुरू करते हैं, तो आपको ज्यादा निवेश भी नहीं करना है और इससे आपको अच्छा मुनाफा भी प्राप्त होने के चांस हो जाते हैं।

फोटो कॉपी और फोटोग्राफी का व्यवसाय

ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए और छात्रों को उनके पढ़ाई से संबंधित फॉर्म या फिर नौकरी से संबंधित आवेदन फॉर्म को भरने की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी प्रकार के आवेदन फॉर्म को भरने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजों और आवेदक की फोटो की मांग की जाती है। इस दृष्टिकोण से आप ग्रामीण क्षेत्रों में फोटो कॉपी और फोटोग्राफी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ऐसे सभी आवश्यक लोगों को यदि आप इस प्रकार की सुविधा गांव में देने लगेंगे, तो आवेदक व्यक्तियों को शहर जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी और आपका व्यवसाय भी अच्छा चलने लगेगा। इस व्यवसाय में आपको लगभग रु 30000 से लेकर रु 50000 तक का निवेश करना होगा। यह निवेश आपका सिर्फ एक बार होगा और आपको इससे अच्छा मुनाफा भी होगा।

पोल्ट्री फार्म


अंडे एवं चिकन की मांग हर जगह है, आप गाँव में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसकी मांग कभी कम नहीं होती है, आपका ये बिजनेस हमेशा चलेगा. आपको इसके लिए थोड़ी बड़ी जगह चाहिए होगी खुले में. आप अपने आस पास के होटल, लोकल शॉप में बात करके व्यवसाय कर सकते है.

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत मोदी सरकार किसानों को दे रही है 50-80% तक की सब्सिडी, पंजीयन प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करें

मोबाइल रिचार्ज शॉप


आप गाँव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है. आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है, इसका रिचार्ज वैसे तो आजकल ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन गाँव में यह हर किसी को नहीं आता. आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा मोबाइल एसेसरीज, मोबाइल फोन भी रख सकते है.

डेयरी


गाँव में गाय, भैंस की अच्छी नस्ल होती है. अगर आपके पास गाय भेंस है तो आप भी डेयरी का काम शुरू कर सकते है. आपका बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ता जाये, आप और भी गाय भैंस खरीद सकते है. आप पैकेट बनाकर या खुल्ला बेच सकते है.

दर्जी


अगर आपको सिलाई आती है तो आप दर्जी, ट्रेलर का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ ट्रेलिंग का सामान चाहिए होगा. आप अपने घर में छोटे से कमरे में भी यह काम शुरू कर सकते है. पुरुष के साथ-साथ यह बिजनेस महिलाएं भी कर सकती है. दोनों साथ में भी यह व्यवसाय कर सकते है.

साइकिल या मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर

गांव में अक्सर देखते हैं कि सभी लोगों के पास साइकिल या फिर मोटरसाइकिल होती ही है। ऐसे वाहनों के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से इसमें कुछ तकनीकी खराबियाँ भी आ जाती हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि गांव में साइकिल या मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर मौजूद ना हो, तो लोगों को शहर में बड़ी ही मुश्किल से अपने वाहनों को रिपेयर करवाने के लिए जाना पड़ेगा, जो कि यह एक कठिन कार्य है।

यदि आप गांव में ही साइकिल या मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर खोल देते हैं, तो आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा और आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा भी प्रदान करेगा। इस सोच से आप बड़ी ही आसानी से ऐसे व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं, परंतु आपको इस क्षेत्र में ज्ञान भी होना आवश्यक है। जितना अच्छा आपका काम होगा, उतनी ही आपके व्यवसाय की प्रसिद्धि बढ़ेगी।

बीज खाद की दुकान


आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खादें का सामान रखकर दुकान खोल सकते है. किसानों को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है, गाँव में ही अगर उन्हें अच्छी किस्म का ये सभी सामान मिल गया तो उनका समय, और पैसे दोनों की बचत होगी.

विलेज बिज़नेस आइडियाज

अनाज की खरीद एवं बिक्री का व्यवसाय

ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अधिक होते हैं और उन्हें अपने अनाज को बेचने के लिए बाहर शहर में जाना पड़ता है और यह कार्य करना भी कठिन होता है। ऐसे में आप अपने गांव में ही किसानों से संपर्क कर अनाजों की खरीद और बिक्री का व्यवसाय शुरू करते हैं और मुनाफा भी अच्छा हो सकता है । आप ग्रामीण क्षेत्रों में से अच्छे मूल्य पर अनाजों को खरीद कर ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र में इसकी बिक्री का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय में भी आपको ज्यादा निवेश नहीं करना और आपको अच्छा मुनाफा भी होता है। अंततः गांव में रहकर इस व्यवसाय को शुरू करके आप काफी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट गुड्स


ग्रामीण में ज्यादातर लोग किसानी करके अपना जीवनयापन करते है. गाँव में ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं होती है, किसानों को अपना अनाज, फल सब्जी बेचने के लिए शहर जाना होता है, लेकिन वाहन न होने की वजह से उन्हें शहर से ट्रांसपोर्ट बुक करना पड़ता है. आप गाँव में ही यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. इससे आपको एक ट्रेक्टर ट्रॉली की आवश्यकता होगी, जिसे आप किराये पर चलाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. आपको वाहन खरीदते समय पैसा लगाना होगा, वैसे आजकल सरकार ट्रेक्टर खरीदने के लिए विशेष सब्सिडी भी दे रही है,अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें.

मिनी सिनेमा हॉल


शहर में तो आजकल बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल होते है, लेकिन मनोरंजन की ऐसी कोई सुविधा गाँव में नहीं होती है. आप छोटा सा सिनेमा आसानी से गाँव में खोल सकते है, इसके लिए आपको एक प्रोजेक्टर, एक कंप्यूटर एवं एक हॉल की आवश्कता होगी, जहाँ 50-60 लोग बैठ कर फिल्म देख सकें. आप प्रोजेक्टर के द्वारा गाँव वालों को खेती से जुड़े विडियो भी दिखा सकते है, इससे वे जागरूप होंगें.

वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस


इस व्यवसाय में लोहे के गेट, ग्रिल, तरह तरह की खिड़की दरवाजे बनते है. आप इस व्यवसाय को गाँव में खोल सकते है. आजकल घर तो सभी जगह बनते है, सबको अपने घर में अच्छी से अच्छी सुविधा देनी होती है. आपका ये बिजनेस गाँव में भी बहुत मुनाफा प्राप्त करेगा. आजकल आवास योजना के तहत सरकार हर किसी को घर बनाने के लिए पैसे दे रही है, पीएम आवास योजना में आवेदन करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें.

इस तरह के कुछ बिजनेस अपनाकर आप गाँव में अच्छा मुनाफा कमा सकते है. आपको पैसे कमाने के लिए शहर जाने की जरुरत नहीं होगी. मेहनत से इन्सान कहीं पर भी रहकर बड़ा आदमी बन सकता है

village business FAQ


प्रश्न : ग्रामीण क्षेत्र के लिए कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है ?
Ans : आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर अनेकों प्रकार के मुनाफे दार व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं जैसे कि :- किराने की दुकान, साइकल या मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग की दुकान इत्यादि ऐसे व्यवसाय हैं, जो आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा प्रदान करते हैं।

प्रश्न : ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह के व्यवसाय को शुरू करने से अच्छा मुनाफा हो सकता है?
Ans : हमने इस लेख में जितने भी गांव क्षेत्र में रहकर व्यवसाय को शुरू करने के तरीके के बारे में बताया है, उनमें से आप जिस भी व्यवसाय को करना चाहे , उसको बड़ी ही आसानी से अपने गांव क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं। यदि आप क्रिएटिव माइंड के हैं, तो आप थोड़ा अलग सोच कर नया व्यवसाय भी शुरू करके ग्रामीण क्षेत्र में मुनाफा कमा सकते हैं।

प्रश्न : ग्रामीण क्षेत्र में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?
Ans : ग्रामीण क्षेत्र में आप ऐसे व्यवसाय शुरू करें, जिसकी मांग आपके उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। उदाहरण के रूप में यदि आपके गांव में किराने की दुकान की डिमांड है, तो आप किराने की दुकान खोले हैं, यह आपको अच्छा मुनाफा प्रदान करेगी। इस प्रकार से आप पहले थोड़ा एनालाइज करें उसके बाद किसी व्यवसाय को शुरू करें।

प्रश्न : क्या गांव में रहकर भी किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है ?
Ans : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले सरकार द्वारा उसका लाइसेंस प्राप्त करना ही पड़ता है। अगर आप गांव में रहकर किसी भी प्रकार के व्यवसाय को करना चाहते हैं, तो आपको अपने व्यवसाय से संबंधित लाइसेंस को प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

प्रश्न : गांव में किसी व्यवसाय की शुरुआत करने में मुनाफा कितना मिलेगा ?
Ans : गांव में यदि आप किसी व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो आपको सबसे पहले आपके व्यवसाय की डिमांड को देखना होगा और आपको इसी हिसाब से अपना मुनाफा तय करना होगा। आपके व्यवसाय की डिमांड आपके मुनाफे की दर को तय करती है।

2 thoughts on “गांव में बिजनेस करने का तरीका | Gaon me Business karne ka idea”

  1. Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post

    Reply

Leave a comment