आधार कार्ड से लोन कैसे लें? | Aadhar Card se Loan kaise le?

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

Aadhar Card se Loan kaise le: जीवन में आम आदमी को अचानक पैसों की दिक्कत आती है जिसके कारण वह अपने जरुरी कामों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेता है | आज के समय में लोन लेना मुश्किल नहीं है, आप घर बैठे आसानी से कुछ दस्तावेजों के सहारे लोन प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है. आधार कार्ड लगभग हर भारतीय नागरिकों के पास होता है | भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे लें? (Aadhar Card Se Loan Kaise Le)

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना पड़ता है और आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है. इसके बाद आप नजदीकी आधार कार्ड केंद्र से अपने लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं |

अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो इस post को अंत तक पढ़ें, इसमें हम आपको आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका अच्छे से बताएँगे. तो चलिए इस लेख को और जानते हैं Online आधार कार्ड से लोन कैसे लें विस्तार से हिंदी में.

aadhar card loan kaise le

Aadhar Card Loan Quick Guide

  • लोन का नाम Aadhar Card Loan
  • लोन का प्रकार Home and Non- Home Loan
  • कितना लोन मिलता है 10 हजार से 10 लाख तक
  • कितना ब्याज लगता है 11 to 14% Per Annum
  • लोन लेने के लिए वेबसाइट Aadharhousing.com

घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें

आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन कई लोगों को आधार कार्ड से लोन लेने वाली सही वेबसाइट के बारे में पता नहीं होता है इसलिए उन्हें आधार कार्ड से लोन लेने में समस्या आता है.

आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए नीचे बतायी प्रक्रियाओं को पालन करके आसानी से आधार कार्ड लोन ले सकते हैं

Step 1 – सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके Aadharhousing.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Step 2 – फिर आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा.

Step 3 – फिर I Want to Apply के नीचे Select का Option मिलेगा, आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर लीजिये.

Step 4 – फिर आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है.

आधार कार्ड लोन अप्लाई

  • First Name – अपना नाम जो आधार कार्ड पर है
  • Surname – अपना Surname दर्ज करें
  • Email ID – ईमेल ID दर्ज करें
  • Mobile Number – मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड में लिंक है
  • Landline Number – अपना लैंडलाइन नंबर भरें, अगर नहीं है तो इसे छोड़ सकते हैं.
  • Date of Birth – अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.
  • Pin Code – अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करें
  • State – अपने राज्य को सेलेक्ट करें
  • Aadhar’s Nearest Branch – अपने नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज करें
  • Proof of Income – अपने आय का प्रमाण सेलेक्ट करें, या अपने रोजगार को सेलेक्ट करें. जैसे कि आप Salaried है या Businessman.
  • Loan Type – आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करें
  • Product – आप लोन क्यों लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें
  • Loan Amount – कितना लोन लेना चाहते हैं 10 लाख से कम या 10 लाख से अधिक उसे सेलेक्ट करें.
  • Property Identified – यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि जिस Purpose के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उसकी पहचान हो चुकी है. यदि हो गयी तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा No सेलेक्ट करें. जैसे आप Home Loan लेना चाहते हैं तो अगर आपने Proparty देख ली है तो आपको Yes करना है.
  • यह अंतिम Option है, यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि आपको कब तक लोन राशि की आवश्यकता है, आप अपने जरुरत के अनुसार इसे सेलेक्ट करें.
  • Step 5 – सारी जानकारी सही भरने के बाद नीचे बॉक्स पर टिक करें और Apply के बटन पर क्लिक कर दें.

इस प्रकार से Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी. अब आपको कुछ दिनों का इन्तजार करना है आपके पास लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें आपको लोन की पूरी प्रक्रिया बताई जायेगी.

इसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना पड़ेगा, जहाँ आपके दस्तावेजों को Check किया जायेगा | यह भी देखा जायेगा कि क्या आप लोन की राशि का भुगतान करने में सक्षम है या नहीं |

अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाये जाते हैं और आपके पास निश्चित आय का श्रोत है जिसके द्वारा आप लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं तो आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जायेगी. तो यह थी आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया.

आधार कार्ड से लोन लेने के सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण चीज

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं (Loan Type)

आधार कार्ड के द्वारा मुख्य रूप से पांच प्रकार के लोन ले सकते हैं:

  • Home Loan
  • Loan Against Property
  • Plot Loan
  • Home Improvement Loan
  • Home Extension Loan

आधार कार्ड से लोन के लिए योग्यता

आधार कार्ड पर लोन लेना है तो आपको कुछ Eligibility Criteria को पूर्ण करना हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल ID का होना भी जरुरी है.
  • आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए जिससे वह लोन की चुकौती कर सकता है.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

आधार कार्ड से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, आप इनके बिना आधार कार्ड से लोन नहीं ले सकते हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट (चालू या बचत खाता)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं (Aadhar Card Loan Amount)

प्रधानमंत्री लोन योजना से आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख या इससे भी अधिक का लोन मिलता हैं, लेकिन आधार कार्ड से लोन लेने के अनेक सारे के नियम और शर्ते होती हैं.

जब आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो पहले आपकी इनकम देखी जाती है कि आप लोन की राशि चुका पायेंगे या नहीं, इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर, रिस्क प्रोफाइल इत्यादि भी देखे जाते हैं. फिर इसी के आधार पर आपको आधार कार्ड के द्वारा लोन दिया जाता है.

आधार कार्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)


आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 11 % से लेकर 14 %तक सालाना ब्याज लगता है. इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग फीस, पंजीकरण शुल्क इत्यादि भी लग सकता है. जब आप लोन appointment के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र में जायेंगे तो आपको लोन पर लगने वाले शुल्क तथा ब्याज के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी जायेगी.

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे:

  • ऑनलाइन घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • कम दस्तावेजों के साथ आपको लोन प्राप्त जो जाता है.
  • लोन लेने के लिए ज्यादा भागादौड़ी नहीं करनी पड़ती है.
  • सबसे नजदीकी आधार केंद्र से लोन ले सकते हैं.
  • 10 लाख से भी अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

FAQ: Aadhar Card Se Loan Kaise Le

आधार कार्ड से कितना लोन मिलता है?

आप आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख या इससे भी अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. आपको आपकी क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, रिस्क प्रोफाइल का आधार पर लोन मिलता है.

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड से 10000 से 10 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

क्या मैं आधार कार्ड से लोन ले सकता हूँ?

जी हाँ आप आधार कार्ड के द्वारा भी आसानी से लोन ले सकते हैं

6 thoughts on “आधार कार्ड से लोन कैसे लें? | Aadhar Card se Loan kaise le?”

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply
  2. very informative articles or reviews at this time.

    Reply
  3. You’ve done an impressive work on your website in covering the topic. I am working on content about Airport Transfer and thought you might like to check out 71N and let me what you think.

    Reply

Leave a comment