भारत पे से लोन कैसे लें? | BharatPe Se Loan Kaise Le?

भारत पे लोन: BharatPe loan apply

BharatPe Se Loan Kaise Le: यदि आप व्यापारी हैं और आपको अपने बिज़नस फ़ैलाने के लिए लोन की जरुरत है तो आज हम आपको एक ऐसी भरोसेमंद एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 7 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन कोई और नहीं बल्कि BharatPe है जो कि Made in India लोन और पेमेंट एप्लीकेशन है.

bharatpe se loan kaise le

अगर आपका बिज़नस छोटा या बड़ा हो तो आप BharatPe से लोन ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको BharatPe Se Loan Kaise Le की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज बतायेंगे, और साथ में ही लोन लेने की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लोन लेने के लिए Eligibility, डॉक्यूमेंट, कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा, कितने समय के लिए लोन मिलेगा आदि इनफार्मेशन भी आपके साथ साझा करेंगे.

BharatPe Loan kya hai :भारत पे

  • एप्प का नाम BharatPe for Merchant
  • लोन का प्रकार Business Loan
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 Star
  • कुल डाउनलोड की संख्या 10 Million Plus
  • कितना लोन मिलता है 10,000 to 7,00,000
  • ब्याज दरें 21% to 30%
  • कस्टमर केयर नंबर 8882555444

भारत पे क्या है: (BharatPe In Hindi)

BharatPe भारत की एक fintech कंपनी (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों को एक ही BharatPe QR कोड के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है. इसकी ख़ास बात है की BharatPe व्यापारियों को 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन प्रदान करवाती है. यह एक Complete Business Solution है जो बिज़नस को बढाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवा रही हैं.

अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो BharatPe App को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है. BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी जी हैं जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस फाइनेंस कंपनी को लांच किया था.

भारत पे लोन की विशेषताएं

BharatPe Loan की निम्नलिखित विशेषतायें हैं –

  • BharatPe से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है, आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक या ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है. अप घर से ही BharatPe App के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है.
  • आप BharatPe QR कोड से अधिक Payment Receive करके लोन की राशि को बढ़ा सकते हैं.
  • आप अपने योग्यता के आधार पर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • BharatPe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है.

भारत पे से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

BharatPe App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित हैं –

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक का बिज़नस अकाउंट BharatPe से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक का एक सक्रिय व्यापारी होना आवश्यक है. अगर आपकी कोई दूकान या छोटा मोटा बिज़नस है तभी आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment लेनी होगी, तभी लोन का विकल्प खुलता है.
  • BharatPe में जल्दी लोन लेने के लिए Eligible बनने के लिए आप पेमेंट Accept करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

भारत पे से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (bharat pe loan Document)

BharatPe से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. आप निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आसानी से BharatPe से लोन ले सकते हैं.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • सेल्फी

भारत पे से कितना लोन मिलता है (bharat pep Loan Amount)

BharatPe Loan से हर वर्ग का व्यक्ति लोन ले सकता है. आप BharatPe के द्वारा 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. BharatPe पर मिलने वाली लोन की राशि आपके QR कोड के द्वारा Payment Accept किये जाने पर निर्भर करती है. जितने अधिक Payment आप QR Code के द्वारा Receive करेंगे उतना ही आपका लोन अमाउंट बढ़ जायेगा. जो आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.

भारत पे लोन पर लगने वाला ब्याज (bharat pe Rate of Interest)

BharatPe Loan पर 21 से लेकर 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन मिलता है. लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज कस्टमर के प्रोफाइल और उसके द्वारा QR कोड से Accept किये गए Payment पर निर्भर रहती होती है.

भारत पे से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (bharat pe loan Tenure)

BharatPe में आपको लोन की राशि की चुकौती के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिल जाता है. आपको प्रतिमाह EMI भरनी होती है. यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है.

भारत पे से लोन कैसे लें?Bharat Pe Se Loan Kaise Milega

BharatPe अभी केवल बिज़नस लोन प्रदान करवाता है, इसलिए BharatPe से लोन लेने के लिए आपका कोई Active व्यवसाय होना जरुरी है. इसके अलावा आप BharatPe से तभी लोन ले सकते हैं जब आप लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment Accept करते हैं.

BharatPe से 7 लाख रूपये तक का लोन लेने की प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है.

  • सबसे पहले आप Playstore से BharatPe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • फिर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe App में रजिस्टर कर लीजिये.
  • जब आप 1 महीने तक BharatPe QR Code से payment accept करते हैं तो आपके लिए BharatPe App में Loan का विकल्प खुल जाता है.
  • आप Loan के विकल्प पर क्लिक करके BharatPe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आप अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके BharatPe से लोन ले लिए आवेदन करें.
  • फिर आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है.
  • फिर 2 से 3 दिनों का इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.
  • तो इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.

भारत पे लोन कस्टमर केयर: BharatPe Loan Contact Detail

यदि आपको BharatPe से लोन लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित प्रकार से BharatPe की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.

FAQ: BharatPe Se Loan Kaise Le

भारत पे से लोन कैसे मिलता है?

BharatPe App से लोन लेने के लिए आपको एक महीने तक BharatPe QR कोड के द्वारा अपने payment accept करने होंगे तभी आप BharatPe पर लोन प्राप्त करने के लिए Eligible हो सकते हैं.

BharatPe से कितना लोन मिलता है?

आप BharatPe के द्वारा अपनी बिज़नस की जरूरतों के अनुसार 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

BharatPe से अधिक लोन कैसे लें?

BharatPe से अधिक मात्रा में लोन लेने के लिए आपको BharatPe QR Code के द्वारा अधिक Payment को Accept करना होगा.

क्या BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है?

हाँ BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है. यदि आपकी कोई दूकान या कोई कोई छोटा – मोटा व्यवसाय है तो ही आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.

6 thoughts on “भारत पे से लोन कैसे लें? | BharatPe Se Loan Kaise Le?”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply
  2. Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated

    Reply
  3. Ci sono due motivi principali per cui bisogna controllare i risultati più recenti della Champions League, a partire dalle partite di ieri. In primo luogo, il format del torneo impone ai tifosi di tenersi aggiornati, soprattutto dopo i cambiamenti apportati alla fase a gironi della Champions League 2024 25. Champions League ieri risultati che sono venuti fuori delle partite d’andata e adesso si guarda al ritorno. Domani la giornata prosegue con i match del Bologna (contro lo Shakhtar Donetsk alle 18:45) e l’Inter (in casa del Manchester City alle 21). Giovedì invece sarà il turno dell’Atalanta di Gasperini che affronterà l’Arsenal. Di seguito tutti i risultati di oggi: La Champions League è uno degli eventi sportivi più seguiti dell’anno. Questa competizione riunisce ogni anno l’élite del calcio europeo e molti scommettitori ne approfittano per fare pronostici Champions League di oggi.
    https://base-directory.com/listings12902859/risultati-serie-a-basket-oggi
    Juventus (4-3-3): Perin; Cancelo, Caceres, Rugani, Alex Sandro; Bentancur, Emre Can, Matuidi; Dybala, Kean, Mandzukic. Allenatore Massimiliano Allegri. Infortunati: Khedira, Cuadrado, De Sciglio, Barzagli, Douglas Costa. Squalificati e diffidati: nessuno. Le partite della Juventus disponibili in chiaro, per la stagione 24 25, sono quelle di Coppa Italia. La Coppa Italia, infatti, è ancora un’esclusiva di Mediaset. I canali di riferimento sono Italia 1, Canale 5 e Canale 20. Vi è inoltre la possibilità di seguire la diretta streaming delle partite su Sportmediaset.it. I bianconeri difendono il titolo conquistato ai danni dell’Atalanta lo scorso maggio. La Juventus F.C. nasce nel 1897 a Torino su iniziativa di un gruppo di studenti liceali e tre anni più tardi si iscrive al primo campionato italiano e già nel 1905 vince il suo primo Scudetto. L’anno successivo il presidente svizzero Alfred Dick litiga con lo spogliatoio, lascia la società e fonda il Torino unendosi alla Torinese. La società inizia ad avere problemi finanziari e nel 1913 evita la retrocessione solo con un ripescaggio.

    Reply

Leave a comment