ऑनलाइन पैसा कमानें में Affiliate Marketing बेहतरीन तरीकों में से एक है और इसी वजह से India के Top Bloggers की Income में एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली कमाई का हिस्सा सबसे ज्यादा रहता है|
इसलिए आज हम इस पोस्ट के मध्याम से समझेंगे की –
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?
एफिलिएट मार्केटिंग के कुछ Terms
- Affiliates
- Affiliate Program
- Affiliate Link
- Affiliate ID
- Affiliate Cookie
- Payment Mode
- Commission Percentage
- 2-Tier Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
- अपना Niche/Field पहचानें
- Niche में अपनी पहचान बनायें
- Best Affiliate Program खोजें
- Products को प्रमोट करें
Affiliate Marketing क्या है?
आसान भाषा में Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरी कम्पनी या ब्रांड के प्रोडक्ट और Services को Online Marketing के द्वारा Promote करना और उस पर इनकम या एक Fixed Rate of Commission पाना – इसे Advertisement का एक दूसरा तरीका भी कहा जा सकता है|
Affiliate Marketing एक तरह की ऑनलाइन Business है जिसमे हम किसी व्यक्ति या कंपनी के Products या Services का प्रमोशन करते है और यदि Promotion से Sale होती है तो उस Sale पर पैसो के रूप में Commission हमे मिलता हैं।
Company’s अपनी Sale बढ़ाने के लिए Affiliate Programs रखती है और प्रत्येक Sale का Commission Promoters को देती हैं। जिससे Affiliate Program से Earning करने वाले अधिक से अधिक Products या Services Sale करने की कोसिस करते है ताकि अधिक से अधिक पैसे वह कर पाए।
आसान भाषा में कहे तो Affiliate marketing किसी व्यक्ति या कंपनी के Products ओर Services को Promote करके अधिक से अधिक बेचने में मदद करने को कहते है जिससे Commission के रूप में अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके।
Example के लिए –
आप एक YouTuber है और आप अपने एक Video में X कम्पनी के जूते का Review करते है और अपने Viewers को Recommend करते है की वे उस जूता को Buy करे|इसके लिए आप अपने Video के नीचे एक Unique Affiliate Link दे देता है|
Affiliate Marketing ke liye register kaise karein
Affiliate marketing पर काम करना बहुत आसान है क्योकि इसके लिए आपको किसी भी Company के Affiliate Programs के लिए Sign up करके उनके products और services को लोगो तक पहुचना है।
जो आप बहुत आसानी से Email Marketing, Websites, Blog या फिर Youtube Channel बना कर सकते हैं।
Example – यदि अपने कोई Rs-100 के Product की Link अपनी Website, Email गया Youtube Videos पर डाली है उस Link से वह Product आपके Subscriber ने खरीद लिया तो आपको उसका Commission 30% के हिसाब से Rs-30 रुपये मिलेगा।
अगर आपको यह जानना है की किस Company के Affiliate Program के लिए Signup करना चाहिए। तो नीचे कुछ अच्छी earning ओर विस्वाश पात्र Website की link दी गयी हैं।
आप Website, ब्लॉग या Youtube channel के Niche के अनुसार सामान या सर्विसेज के लिए बेहतर Website का चुनाव कर सकते है।
Amazon affiliate program
Commission junction
Click Bank
ShareAsale
Ebay Affiliate program
Flipkart Affiliate Program
Bluehost affiliate Program
आप इन Website पर Affiliate Account बनाकर इन website के Products और Services को Website, Blog या Youtube Channel आदि पर Promote करके Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है।
अब जब भी कोई व्यूअर विडियो देखता है और उसे वे जूता पसंद आते है और वह उस यूनिक लिंक पर जाकर उन्हें खरीद लेता है तो ऐसे में आपको उस जूता का एक फिक्स्ड रेट कमीशन उस कम्पनी के द्वारा प्राप्त हो जाता है – इसे ही Affiliate Marketing कहते है|
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?
आपके पास एक Blog, Website, Instagram Account, Youtube Channel या कोई दूसरा Social Media Account होना चाहिये – जिस पर एक अच्छा-ख़ासा फॉलोवर्स या User Base हो | जब भी आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे है और आपके द्वारा दिये गये उस यूनिक लिंक से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे – उतनी ही बार आपको उसका कमीशन मिलता जायेगा|
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े शब्द
Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको इसके कुछ Commen Terms को समझना होगा
Affiliates
जिस तरह एक Blog चलाने वाले को Blogger कहा जाता है, उसी तरह Affiliate Product को Promote करके Earning करने वाले व्यक्ति को Affiliates कहा जाता है|
Affiliate Program
वे कम्पनियाँ जो प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर कमीशन देती है उस प्रोग्राम जो ही एफिलिएट प्रोग्राम कहते है|
भारत में कई Top Affiliate Program है, जैसे –
- Flipkart Affiliate Program
- Amazon Associates
- Hostgator
- Bluehost
- Clickbank
- Cuelinks
Affiliate Link
जब भी कोई User आपके द्वारा किसी प्रोडक्ट को खरीदारी करता है तो उसको Track करने के लिए एक Unique Link जनरेट किया जाता है – उसे ही Affiliate link कहा जाता है| इस प्रकार की Tracking Link से Company को यह जानकारी जाती है कि कोई Buyer ने कौनसे Affiliates से कौनसा प्रोडक्ट ख़रीदा है|
Affiliate ID
यह वह ID होती है जिसकी मदद से आप किसी Affiliate Program में Sign In करते है और किसी प्रोडक्ट के लिए अपना Affliate Link तैयार करते है|
Affiliate Cookie
इसका मतलब है की जब कोई User आपके Affiliate Link पर क्लिक करता है तो एक Cookie Duration बन जाता है जो अलग अलग Affiliate Program के लिए 24 घंटे से 30 दिनों तक का हो सकता है| अब यदि वह व्यक्ति या कंस्यूमर उस लिंक पर क्लिक करने के बाद भी प्रोडक्ट नहीं खरीदता है लेकिन अगर उसके बाद वह उन Cookie Duration के दौरान सीधा वेबसाइट पर जाकर भी Product Buy कर लेता है तो उसका Commission भी आपको ही मिलता है|
इसमें एक शर्त होती है की इस समयवधि के दौरान वो किसी दुसरे Affiliates के द्वारा दिये गये लिंक पर नहीं जाना चाहिये|
Payment Mode
Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं|ज्यादातर कंपनियां निम्न माध्यमों से Affiliates को Payment करती हैं –
Check
Wire Transfer
Paypal
Direct Bank Transfer
Commission Percentage
कोई कम्पनी अपने Affiliates को उनके द्वारा Promote किये गए Product की कीमत का जितने प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती है वही Commission Percentage होता है| अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं |
2-Tier Affiliate Marketing
2-Tier Affiliate Marketing इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है|
इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है|
यह Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार काम करती है|
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
एफिलिएट मार्केटिंग – Google Adsense से पूरी तरह अलग है, इसलिए इसे स्टार्ट करे से पहले आपको कई बातों को समझना होगा –
Affiliate Marketing में 4 Important पार्ट आते है –
Product
Traffic/User
Conversion
Commission
जब आप इन चार पॉइंट को अच्छी तरह समझ कर उपयोग करते है तो आसानी से अच्छी Earning कर सकते है|
अपना Niche/Field पहचानें Niche Selection
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का Niche (एक विशेष क्षेत्र,सामान,सेवा चुने )पहचानना जरुरी है|
आपके Niche से सम्बंधित Products को ही अपने Blog के द्वारा Promote करें|
उदाहरण के लिए –
यदि किसी Health Blog पर आप किसी बल्ब को Promote करेंगे तो यह आपको कोई Profit नहीं दिलाएगा| ऐसे ही आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस क्षेत्र से आता है और किस तरह की Posts में ज्यादा Visitors आते हैं|
आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income को बढ़ाता हैं|
Niche से पैसे कैसे कमायें?
Niche में अपनी पहचान बनायें . उस हर Product का Review जो आप अपने Blog में लिखते हैं वो पहले भी कहीं लिखा जा चुका है|
इसलिए अपने क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए कुछ अलग हटकर चीजें कोशिश करे. इसलिए लिखने से पहले उसका सही Research बहुत ही जरुरी है|
अगर संभव हो तो आप शुरुआत उन Products से करें जिन्हें आप खुद प्रयोग करते हों इससे आप उसके बारे में लोगों कुछ Useful बता पाएंगे जब आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे और इसे पढेंगे|
साथ ही साथ लोग जो जानना चाहते हैं उसे उनको Interesting और सरल भाषा में बताने का प्रयास करें|Comment और Social Media से जुड़े और वहां पर आने वाले सवालों का जवाब दें|
Affiliate Programs
इस समय बहुत सारी Companies एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं| आप कोई एक Program चुनने में आसानी से भटक सकते हैं| अपने लिए Best Affiliate Programs ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
- Affiliate Program की Reputation कैसी है?
- क्या उनके प्रोडक्ट की Quality अच्छी है?
- साथ ही उसमे कितनी Reliability है और वी कितनी Reliable है?
- Payout System, Cookie Period आदि को भी आपको Consider करना चाहिए|
Products को प्रमोट करें
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Products और Services को Promote करने के लिए Website, Blog, Youtube channel या Email Subscriber की जरूरत होती हैं।
अपने लिए Best Affiliate Program को चुनने के बाद उसके Products को Promote करना शुरू कर दें| किसी Product को आप कई तरह से Promote कर सकते हैं|
जिसके द्वारा आप Affiliate Products या Services को Promote करेंगे। यदि आपके पास इनमे से कोई भी चीज नही है तो आप पहले Website, Blog, Youtube channel या Email list को बनाएं।
इससे Review पढने के बाद उस क्लिक से Product को खरीद के सम्भावना बढ़ जाते है| आप दो मिलते जुलते Products के लिए Comparison Post भी लिख सकते हैं|
जैसे ही आपकी Website, Youtube channel या Blog बन जाता हैं उसके बाद आपको Website Blog या Youtube channel के niche के अनुसार Products का चुनाव करना है कि कोनसा Products आपके Viewers या Subscribers के लिए उपयोगी होगा।
हर व्यक्ति किसी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Research करता है और Internet पर उसके Reviews पढ़ता है तो आपको Promotion के लिए एक अच्छी सी Review Post लिखनी चाहिए और उस पोस्ट पर अपनी Affliate Link को Place करना चाहिए|
आप Tutorials के ज़रिये भी Products को Promote कर सकते हैं| कुछ Services या Technical Products के लिए How-To Articles लिखे जा सकते है|
जिससे उन्हें प्रमोट करके कमीशन मिलने के मौके भी बढ़ जाते हैं|
अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो Specific Products पर Based एक Ebook भी लिख सकते हैं और उस Ebook में उपयुक्त जगहों पर अपनी Affiliate Link को Place कर सकते हैं|
Final Conclusion–
उम्मीद करता हूँ की आपको Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारी से मदद मिली होगी|