Car Shayari in Hindi – कार एक शान की सवारी समझी जाती है. और लोग इसके होने और न होने से हैशियत का भी अंदाजा लगाते है. मगर वो भूल जाते हैं. कि बेवजह गाड़ी चलाकर वो केवल प्रदूषण को ही बढ़ाते है.
इस पोस्ट में बेहतरीन कार शायरी हिदी में, कार शायरी, कार ड्राइविंग शायरी हिंदी, Car Shayari, Car Shayari Hindi Me, Car Driving Shayari in Hindi, Dream Car Shayari, Shayari for New Car in hindi, Car Quotes in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Car Shayari
आज खरीदी मैंने नई कार
बाइक हो जाएगी मेरी बेकार
मैसेज पढ़ने वाले सारे दोस्तों
आ जाओ घर पर पिलाना है तुमको यार
साइकिल, मोटरसाइकिल फिर कार की सवारी,
तकलीफें बढ़ी ही है सिर्फ बदल गई हैशियत हमारी.
कार पर शायरी
हाथ में कार हो,
म्यूजिक दमदार हो,
साथ बैठे मेरे यार हो,
और देखनेवाली हर लड़की
बोले काश यही मेरा प्यार हो.
Car Shayari in hindi
सिनेमा की कुछ बातें,
हम समझ नहीं पाते है,
हीरो और हीरोइन मरने के लिए
पता नहीं क्यों कार से जाते हैं.
राहे-ए-मोहब्बत कुछ यूँ बसर हो जायें,
जो जिसे चाहे, वही हमसफ़र हो जायें.
Shayari for New Car
क्या तुम्हे याद आता है वो जमाना,
खडूस अंकल के कार पर गाली लिखकर भाग जाना.
इंसानियत से विश्वास उठ गया जब पता चला,
कि गाँव में Audi को “चार चूड़ियों वाली गाड़ी” कहते है.
Car Driving Shayari
जब साइकिल वाले थे हम
बाइकवालों ने प्यार करने न दिया,
अब बाइक ले ली हमने
तो कार वालो ने उसे इंतज़ार करने न दिया.
मारुती तो काफी सेक्सी है
ऑडी भले न हो पर बहुत फ्लेक्सी है
ए भाई मुबारकबाद दो
मेरा गाडी खरीदना आबाद करो
car shayari in Punjabi
ਤੇਨੂੰ ਰੋਡਵੇਜ਼ ਦੀ ਬੱਸ ਆਂਗੂ
ਮੈਂ ਉਡੀਕ ਉਡੀਕ ਕੇ ਬਹਿ ਜਾਂਦਾ_ ਤੂੰ ਲੰਘੇ D.C. ਦੀ ਕਾਰ ਆਂਗੂ.. ਮੈਂ ਹੱਥ ਮਲਦਾ ਹੀ ਰਹਿ ਜਾਂਦਾ_
ਨਾ ਹੱਸਿਆ ਕਰ ਤੂੰ ਬਹੁਤਾ ਅੜੀਏ ਨੀ,
ਕੋਈ ਗਭੱਰੂ ਜਾਨ ਗਵਾ ਕੇ ਬਹਿ ਜੂ ਗਾ,
ਤੂੰ ਕਾਰ ਮਰੂਤੀ ਵਰਗੀ ਨੀ,
ਕੋਈ ਸੈਲਫ ਮਾਰ ਕੇ ਲੈ ਜੂ ਗਾ 😀 😛
Na Hasseya Kar Tu Bahuta Adiye Ni,
Koi Gabhru Jaan Gva Ke Beh Ju Ga,
Tu Car #Maruti Vargi Ni,
Koi Self Maar Ke Lai Ju Ga 😉
पता नहीं ये कार है या मेरा पूरा संसार है
कोरोना काल में इसकी जरूरत आस्मां पार है
आपको पता नहीं मुझे इससे कितना और कब
हो गया था प्यार और कितना इंतजार है
Car whatsapp status in hindi
फॉर व्हीलर जरूरी है
आज की मज़बूरी है
कब आओगे दोस्तों
अब नहीं बची कोई दुरी है
Dream Car Shayari
लेनी है करो में लेम्बोघिनि
खुसबू जिससे आये भीनी भीनी
लेकिन क्या करू दोस्तों सैलरी मेरी
कंपनी मेरी भी है बड़ी कामिनी
Range Rover Shayari in hindi
खरीदना है मुझे रेंज रोवर
हो जाऊँ थोड़ा मै भी ट्रिप लवर
लेकिन बैंक बैलेंस की कमी है
काश मै भी होता बैड बॉय ग्रोवर
Car Quotes in Hindi
खरीद लिया है मैंने टोयोटा कोरोला
आग से ऊपर है ,हॉट है ये लगता है शोला
दारु के साथ चखना है मिल जायेगा कोका कोला
सारे भाई लोग किधर हो ,आज मेरा बटुवा है ढीला
नया कार जब घर आता है,
तो सबके चेहरे पर खुशियाँ लाता है.
सपनों में आती है मेरे वो ड्रीम कार,
खुद पर विश्वास है कि एक दिन होगा सपना साकार.