Dil tutne ki shayari
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर
बक्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे जिनकी नियत खराब होती है
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा
उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी
जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये..सौ बार टूट जाऊं
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम
दिल का सौदा किया बेवजह किया
Dil Todne Wali Shayari In Hindi
मै कोई छोटी सी कहानी नहीं था
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने
महसूस करोगे तो हर जजबात समझ में आ जायेगा
लब्ज नहीं लहजे बयां करते है की मोहब्बत में गहरायी कितनी है
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं
मुहब्बत करने से फुर्सत नहीं मिली यारों
वरना हम करके बताते नफरत किसे कहते हैं
क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का
किसी काम से आये थे किसी काम के ना रहे
तूने अपनी बाहों का सहारा
ही क्यों दिया जब मुझे इस
तरहा बेसहारा ही करना था
इतने बुरे ना थे
जो ठुकरा दिया तुमने हमे
तेरे अपने फैसले पर
एक दिन तुझे भी अफसोस होगा
मोहब्बत के बाद मोहब्बत
करना तो मुमकिन है
लेकिन किसी को
टूट कर चाहना वो ज़िन्दगी में
एक बार ही होता है
Dil Todne Wale Sher Shayari
चलो दिल की
अदला बदली कर ले
तड़प क्या होती है
समज जाओगे
New Dil Todne Wale Sad Status
मोहब्बत आज भी करते है
एक दूसरे से मना वो भी नहीं करती
और बयां हम भी नहीं करते
Dil Todne Wale Status Hindi Me
किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ उसे
और उस से ही दूर है हम
Dil Todne Wale Message
मैं जो करता था
वो मोहब्बत थी
तुम भी करती
तो इश्क़ हो जाता
Dil Todne Wali Shayari In Hindi Image
तु दिल से ना जाये
तो मैं क्या करू
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे पर
नींद न आये
तो मैं क्या करू
जख्म कहां कहां से मिले है
छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता
सफर कितना बाकी है
ख़याल जिसका था ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
दुश्मनोँ ने दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
उसके सारे खत जला दिये,फिर भी पता रहने दिया
बेनूर सी लगती है उससे बिछड़ के जिंदगी
अब चिराग जलते हैं मगर उजाला नहीं करते
आज टूट गया हूँ,तो बचकर निकलते हो
कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए
बस एक बार आ जा अपनी यादें वापस ले जाने के लिए
broken heart hindi quotes
अच्छे लग जाते हैं
हम बहुत लोगो को यह भी
अच्छा नही लगता
बहुत लोगो को
मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं
मैंने हर इश्क को
इन्तेजार करते देखा है
Bhula Dene Wali Shayari
बंद लिफाफे में भेज दिए
हमनें भी आँसू
उसने कहा था
लौटा दो वो सब कुछ
जो हमने तुम्हें दिया
वो किसी से बात करती थी
तो मैं जलता था
क्या करे साला बेशुमार
मोहब्बत थी इतना तो बनता था
साँसे है धड़कने भी है
बस दिल तुम्हे दे बैठा हूँ
अजीब से दोराहे पर हूँ जिन्दा हूँ
पर तुमपर मर बैठा हूँ
Takleef Dene Wali Shayari
चख लिया इश्क
इत्तेफाक से जिसने
जुबां पर आजभी उनके
दर्द के छाले हैं
गिरते हुऐ अश्क की
कीमत न पूछना
इश्क़ के हर बूंद में
लाखों सवाल होते हैं
माना की तुझे फुर्सत नहीं
मुझसे बात करने की
पर मुझे कौन रोक सकता है
तुझे याद करने से
Dil Todne Wali Shayari
काश तुम समझ सकते
मोहब्बत कें उसूलो को
किसी कें दिल में
समा कर तन्हा नहीं करते
New Dil Todne Wale Sad Msg In Hindi Photo Ke Sath
दर्द में भी
ये लब मुस्कुरा जाते हैं
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती
यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे दाल रखे है
किसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल है
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है
Dil Todne Wale Sms
दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके
पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके
मिटा दिया प्यार दिल से उनका
नाम लिख कर भी मिटा ना सके