Holi Wishes in Hindi
होली का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है और ना कि उनके पास होली के लिए अच्छे-अच्छे हैप्पी होली इन हिंदी के मैसेजेस मिले . उसमें हमारी कोशिश है कि आपको होली शायरी ,होली की की शुभकामनाएं वाले मैसेज का एक संग्रह दिया जा सके जो कि आप अपने रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों को भेज सकते हैं
पुरानी बातें भूल जाओ होली के दिन थोड़ा खुल जाओ
दिल से दिल मिला कर भरपेट पूरी पकवान खाओ
रंगो के इस त्यौहार में आओ रंग दे हर दिल को प्यार में
दोस्तों और परिवार में मिल जाओ इस खुशियों की बहार में
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों का ही हो संसार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका घर बार
यही दुआ है भगवान् से हमारी अबकी बार
होली मुबारक हो मेरे मेरे दिलवर मेरे यार
Holi Wishes with Gulal in Hindi
ईश्वर करे कि इस बार होली ऐसी आए
छूटा हुआ प्यार मुझे मिल जाए,
अपनी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उनसे,
मना रहे हैं हम चुपके से गुलाल लगा जाए
Colorful Holi Greetings in Hindi
होली के मदमस्त रंगों की खुसबू
भीगा दे आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत रंगों और ढेर सारी उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली
Advance Holi Wishes in Hindi
दिल में रहता हु,कई बार सहता हु
कोई हम से पहले विश ना कर दे तुझको
इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करता हु
हैप्पी होली
Happy Holi Text Messages in Hindi
रंगीली रहे यह दुनिया हमारी
भले छूट जाए ये दुनिया सारी
कभी ना टूटे प्यार की ये झोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will