पर्सनल लोन क्या है?
बैंक और वित्तीय संस्थान कई तरह के वित्तीय उत्पाद पेश करते हैं। इन्हीं में से एक है पर्सनल लोन। किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लिया गया पैसा पर्सनल लोन होता है। पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन (unsecured loan) होता है और आपको जल्दी मिल जाता है। इस तरह के लोन के लिए कोई विशेष कारण नहीं होता है जैसे कि बाकी तरह के लोन में होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है वो इसका इस्तेमाल कैसे करें।
पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहां होता है?
पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी कार्य के लिए किया जा सकता है। आप अपने बच्चों की पढाई या शादी, मेडिकल खर्चे, घर के रेनोवेशन, मोबाइल फ़ोन खरीदने, परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए या किसी भी काम के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने का तरीका:
आइये जानते हैं कैसे आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है और इसके किसी अन्य प्रकार के लोन से अलग क्या फायदे हैं।
- अपनी जरूरत का निर्धारण करें
- जानिए क्या आप लोन लेने के पात्र हैं?
- अपने लोन को चुकाने की करें प्लानिंग
फ़ोन पे क्या है ?
PhonePe एक Online Transaction, Recharge, Bill Payments App है. इस ऐप से बिना किसी दिक्तत के हम किसी को भी तुरंत पैसा भेज सकते है और मंगवा सकते है. और इसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, आप BHIM UPI की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी स्टोर पर पेमेंट है | आप इस ऐप से हर तरीके के पेमेंट कर सकते है
अब हम आपको बताएँगे की आप PhonePe Se Loan Kaise Le सकते है |
फ़ोन पे से लोन:
मुश्किल समय में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप किसी के सामने हाथ फ़ैलाने की बजाय आप अपने PhonePe से Loan ले सकते हैं. और इसकी खास बात यह है की लोन बिना किसी दस्तावेज के ले सकते हैं. लोन तुरंत आपके बैंक खाते में पहुँचा दिया जाता है.
आज की इस पोस्ट में हम लोग जानेगे की PhonePe से लोन किस प्रकार ले सकते हैं, PhonePe Loan कितना मिलता है, PhonePe Loan लेते समय कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, PhonePe Loan कितनी देर में मिल जाता है,PhonePe Loan कितने दिनों के लिए मिलता है, ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं।
फ़ोन पे लोन कैसे देता है?
सबसे पहली बात यह है की PhonePe आपको PhonePe Loan नहीं देता है। अब आप सोचोगे की ऐसा कैसे हो सकता है ? PhonePe आपको अपने से लोन नहीं देता यह आपको Flipkart के साथ मिलकर Loan देता है
फ़ोन पे लोन कैसे ले सकते है ?
आपको PhonePe Se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना होगा। अगर आपने पहले से ही इसे डाउनलोड करके रजिस्टर किया हुआ है तो आप अगले कदम को पढ़ें
अब आपको एक और एप्प (Flipkart )को डाउनलोड करना पड़ेगा। Flipkart पर भी आपको उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिससे आपने PhonePe में रजिस्टर किया था | अब आपको अपनी Flipkart की प्रोफाइल में जाकर Flipkart Pay Later को चालू या एक्टिवटे करना है | इसमें आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे
फ़ोन पे लोन के लिए जरूरी दस्तावेज:
1.) आधार कार्ड
2.) पैन कार्ड
3.) सिबिल स्कोर 700+ होना जरूरी है
अब Flipkart Pay Later एक्टिवेट करने के बाद आपको Rs 1000-50000 रूपए मिल जाएगे | अब आपको अपना PhonePe अकाउंट खोलना है और उसमे My Money पर क्लिक करने के आपको वहाँ पर पेमेंट मेथड शो करेगा उनमे आपका Flipkart Pay Later अपने आप चालू हो जएगा |
फ़ोन पे लोन ब्याज कितना लगेगा ?
PhonePe Loan आपको बिना किसी ब्याज के मिलेगा आप इस लोन को 45 दिनों तक बिना ब्याज कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो |
फ़ोन पे लोन कहा इस्तेमाल करें?
दोस्तों आप PhonePe Loan का इस्तेमाल PhonePe App के अंदर कर सकते हो जैसे; Credit Card का बिल, Mobile Recharge, Flipkart Shopping और भी बहुत चीजों में लेकिन आप इस लोन को अपने बैंक खाते में नहीं ले सकते |
फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? (Phone Pe Loan kaise le)
- सबसे पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसमें जोड़ देना है। अगला कदम एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है|
- इसके बाद आपको अब फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन(flipkart) को डाउनलोड कर लेना है।
- अगला कदम में आपको उसी मोबाइल नंबर से रिजस्टर कर लेना है जिस से आपने PhonePe में रिजस्टर किया था।
- फिर आपको इसके पे लेटर में खुद को रिजस्टर कर लेना है। इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको इसमें एक लिमिट मिल जाएगी। इसके बाद आपको PhonePe को खोल लेना है।
- इसके बाद आपको My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप इस लोन को PhonePe में ले लेना है।
- इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
इस पोस्ट में जाना की PhonePe से लोन किस प्रकार ले सकते हैं , PhonePe Loan कितना मिलता है, PhonePe Loan कितने दिनों के लिए मिलता है, PhonePe Loan लेते समय कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे, PhonePe Loan कितनी देर में मिल जाता है. अगर दोस्तों आपको लोन लेते समय कोई भी परेशानी होती है तो आप हमे कमेंट करे। आपका अपना कीमती समय देने के लिए दिल से सुक्रिया।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.