सफलता पर कविता यहाँ पर पर हम अलग अलग टॉपिक्स और परिस्थितियों के ऊपर सफलता-पर कविता संग्रह प्रश्तुत कर रहे हैं. पाठको को इससे आत्मा विश्वास और सही रास्ता चुनने में मदद मिल सकती है
poem on success in hindi
ओ सफलता के चाहने वाले जरा सुनो
अगर होना है सफल तो हथियार तो चुनो
सोच को जरा बड़ा करो किसी बात से ना डरा करो
एक बड़ा लक्ष्य चुनो ,करो अपनी बार सबकी सुनो
लोग हसेंगे करेंगे तुम्हे खामोश रहना है
जवाब उनको वक़्त देगा तुम्हे अपना काम करना है
सफलता पाने निकले हो तुम तुम्हे ही जितना है
आत्मविश्वास के साथ हिम्मत ढोल पीटना है
जल्दी सफलता पाने की चिंता में मत करना कभी
देर से सफलता अगर मिले ,सफलता भी होगी उतनी बड़ी
तेरे घर के बाहर भी एक दिन भीड़ खड़ी हो सकती है
विश्वास रखो तुम भी बड़े होंगे और हर शाम बड़ी हो सकती है
इस सफलता की चाह में माँ बाप को याद रखना है
ज़िन्दगी में ख़ुश रखो उनकी आँखों को साफ़ रखना है
वरना सफलता बेकार हो जाएगी जरा ध्यान से सुनो
गर अपने लोग खुश ना हो , इसलिए सफलता जरा ध्यान से चुनो
Motivational Poems in Hindi about Success for Students
तू कायर नहीं है चल सबको बता
कब तक यु डरता रहेगा चल दुनिया को दिखा ?
दुनिया की कब तक यूँही सुनता रहेगा?
तू कमजोर नहीं है चल दुनिया को हिला
तू कायर नहीं है चल सबको बता
हिम्मत अंदर से ला और दुआ मांग उस से जो है तेरा खुदा
हिम्मत कुछ करने से आएगा चल के बार मन तो बना
पहले विश्वास खुद पर पर कर दुनिया को भरोसा दिला
तू कायर नहीं है चल सबको बता
ज्यादा मत सोच की आगे क्या होगा उस रास्ते पे तो जा
गलत भी हुआ तो क्या हुआ तू इतना मत घबरा
लगा दे अपनी जान और साहस को आजमा
तू कायर नहीं है चल सबको बता
बिना कुछ किये तो पत्ता भी नहीं हिलता
बिना मेहनत किये कोई सत्ता नहीं मिलता
तू एक बार आस्मां की और देख और उड़ जा
तू कायर नहीं है चल सबको बता
Self Motivation poem hindi
तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो
जिंदगी की लड़ाई में तुम खुद अपने यार हो
ताकत को पहचान अपनी,खुद के लिए तुम्ही जिम्मेदार हो
आँधियो से लड़ना सीख,तुम ही अब घुड़सवार हो
चिलचिलाती धुप में किसका कर रहे इंतजार हो
बादल तो अपनी मर्जी से पानी गिरायेगा
चल पड़ो तुम ही झरने हो, तुम ही सागर की कतार हो ,
तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो
समाज की इन बुराइयों के तुम ही उद्धार हो
उम्मीदे कइयों की टिकी हो जिसपे वही तुम दिवार हो
दूर से दिखने लगोगे क्या तुम आशाओं का अम्बार हो
तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
ए वतन करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचः ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
motivational poems in hindi for students
वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, ए आसमान,
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है
खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद,
आशिक़ोँ का आज जमघट कूचः-ए-क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
है लिए हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तय्यार हैं सीना लिये अपना इधर.
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ, जिन में हो जुनून, कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोलः सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो घर से ही थे निकले बाँधकर सर पर कफ़न,
जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम.
जिन्दगी तो अपनी मॆहमाँ मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सफलता पर कविता
यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्क़िलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज.
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें न हो ख़ून-ए-जुनून
क्या लढ़े तूफ़ान से जो कश्ती-ए-साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
Hi there, just became alert to your blog through Google,
and found that it’s really informative. I’m gonna watch out for brussels.
I will be grateful if you continue this in future.
Many people will be benefited from your writing.
Cheers!
You have observed very interesting details! ps decent web
site.?
Very interesting points you have noted, thank you for posting.
Euro travel guide
I would like to thank you for the efforts you’ve put in writing this website. I am hoping to view the same high-grade blog posts from you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my own, personal website now 😉