हर इश्क़ का एक वक़्त होता है वो हमारा वक़्त नहीं था पर
इसका मतलब ये नहीं की हमें इश्क़ नहीं था
तू साथ होकर भी साथ नहीं होती
अब तो राहत में भी राहत नहीं होती
अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शराब पिने दे मस्जिद में बैठ के ग़ालिब
या वो जगह दिखा दे जहाँ खुदा ना हो
हम आज जो फैसला करते है
वही हमारे कल का फैसला करेगा
मैं शायर तो नहीं
मैं शायर तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैंने तुझको
मुझको शायरी आ गयी
मैं आशिक तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैंने तुझको
मुझको आशिकी आ गयी