विदाई शायरी | Farewell Shayari In Hindi

इस आर्टिकल में बेहतरीन विदाई शायरी, farewell shayari in hindi ,vidai shayari,विदाई शायरी,विदाई स्टेटस दिए हुए हैं. इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

परिवार, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में अक्सर लोग छोड़कर जाते है .जब कोई छोड़ कर जाता हैं या उसकी विदाई करते हैं. तो दिल भारी हो जाता है और आँखें नम हो जाती हैं. ऐसे वक्त में समझ में नहीं आता है कि अपने जज्बात को कैसे व्यक्त करें.

इस पोस्ट में vidai shayari in hindi language,hindi shayari for farewell,vidai kavita in hindi,छात्र विदाई पर शायरी,party shayari इन बिषयों पर लिखा हुआ है

Farewell Shayari

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.
जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई.

आपकी मंजिल आपकी हौसला आजमाएगी
आपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लों
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

आप जा रहे है,
इधर उदासी छाएगी
आप की याद खूब आएगी,
जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
बशीर बद्र

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
बशीर बद्र


hindi shayari for farewell,

vidai kavita in hindi,
retirement shayari hindi,
quotes on retirement in hindi,
छात्र विदाई पर शायरी,
retirement kavita in hindi,
retirement quotes hindi,
party shayari,shayari on boss farewell,
shayari on retirement party in hindi,hindi poems on farewell,
फेयरवेल कोट्स,
फेयरवेल कोट्स,
फेयरवेल कोट्स,
title shayari for seniors

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
शहज़ाद अहमद

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

farewell quotes for seniors in hindi

आप थे तो, सफल हो गये
आप थे तो, गुम सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
लाजबाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ी
और तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता है
परवीन शाकिर

वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकें
पस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता है
शकेब जलाली

आपका साथ धूप में छांव रहा है
आपका साथ समंदर में नाव रहा है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश रहा है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम रहा है।

Vidai shayari

विदाई की घडी आयी है
सबके आँखों में आँसू लाई है ,
आपके पूरे हो हर खाब
दुआ ये सबके जुबान पर आई है

जब विदाई की घड़ी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
हम आपको हमेशा याद रहेंगे

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है.

Vidai shayari in hindi

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
जौन एलिया

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
मीर तक़ी मीर

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
निदा फ़ाज़ली

विदाई शायरी

funny shayari for farewell,
farewell party ki shayari,
farewell ki shayari,
shayari for farewell party for seniors,
alvida shayari for farewell,
ferval shayari,farewell party shayari,
सेवानिवृत्ति पर संदेश,
farewell poems in hindi for seniors,
retirement shayari hindi,
best farewell shayari in hindi,
quotes on farewell in hindi,
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स,
फेयरवेल कोट्स,
shayari for farewell party in hindi,
farewell message in hindi,
hindi vidai shayari,
vidai ki shayari,
bidaai ki shayari,
bidaai ki shayari,
retirement poem in hindi,
college farewell shayari,
hindi shayari on retirement farewell,
funny farewell quotes in hindi,
bidai shayri,
bidaai shayari in hindi,
farewell anchoring quotes in hindi,poems on farewell in hindi,
farewell party shayari,
farewell party shayari,
farewell party shayari,
college farewell shayari,
college farewell shayari,
college farewell shayari,
farewell shero shayari,
farewell shero shayari,
farewell shero shayari,
vidai samaroh par kavita,
Farewell Shayari In Hindi

vidai shayari student

किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता
कोई शख्स हमारे दिल में जब बस जाता

जाने वाले को कहाँ किसने रोका है
तुम जा रहे हो बार बार दिल ने टोका है

बहुत कुछ सिखाया आपने,
इस काबिल बनाया आपने,
एहसान लफ्ज़ों में कैसे बयां करू
खुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया आपने.

vidai quotes in hindi,
college farewell shayari in hindi,
teacher vidai shayari,
send off shayari,farewell speech in hindi for teacher,
poems for farewell in hindi,
farewell anchoring quotes in hindi,
farewell anchoring quotes in hindi,
farewell anchoring quotes in hindi,
farewell shayari for teachers in hindi,
farewell shayari for teachers in hindi,
farewell shayari for teachers in hindi,
school vidai shayari

आपकी विदाई से आँखों से आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें छोड़कर जा रहे है

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
शकील बदायुनी

shadi vidai shayari

vidai geet in hindi,
vidai shayari hindi,
vidai shayari hindi,
vidai shayari hindi,
हिन्दी विदाई गीत,

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगी
पर आशा है कि जहां भी जाओगी
खुशियां ही पाओगी ।

Farewell shayari in hindi

आप दूर नहीं जा रहे हैं,
हमारे दिल के पास आ रहे हैं.
आप जहाँ भी जा रहे हैं.,
सुनेंगे आपसे जिंदगी मस्त बिता रहे है

जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.

कॉलेज एक परिवार है,
इधर हर दिन रविवार है,
हर दिल में प्यार है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार है.

मेरे सीनियर ने थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,
पर हमेशा सही राह दिखाया. आई लव यू भाईजान

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
उबैदुल्लाह अलीम

अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
जौन एलिया

College Farewell Shayari

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं
बशीर बद्र

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल
नासिर काज़मी

vidai samaroh par kavita,
vidai samaroh par kavita,
teacher retirement speech in hindi,
vidai shayari in gujarati,
vidai shayari in gujarati,
vidai shayari in gujarati,
vidai samaroh shayari in hindi,
vidai samaroh shayari in hindi,
vidai samaroh shayari in hindi,
farewell party shayari in hindi

जब कॉलेज छूटता है,
तो बहुत दिल टूटता है.

farewell shayari for seniors in hindi

शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,
हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.

तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,
हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.

उस से मिलने की ख़ुशी ब’अद में दुख देती है
जश्न के ब’अद का सन्नाटा बहुत खलता है
मुईन शादाब

अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलाम
डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे

मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे
अमीन शैख़

गूँजते रहते हैं अल्फ़ाज़ मिरे कानों में
तू तो आराम से कह देता है अल्लाह-हाफ़िज़

नहीं है देने को कुछ ख़ास, जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ,
आशीर्वाद लेते जाओ, जीवन में सफलता पाओ.

विदा तो हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

था आपका साथ तो बिंदास चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम गर रो पड़े।

teacher farewell shayari in hindi

पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की है
बहुत कुछ किया है सताने के लिए,
पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना
जीवन में आगे सफलता पाने के लिए.

bye shayari,
farewell status in hindi,
vidai shayari in hindi,
titles for teachers on farewell party in hindi,
hindi shayari for farewell,
shayari on retirement farewell in hindi,
vidai shayri,
विदाई पर शायरी,
फेयरवेल शायरी,
shayari on retirement,
college farewell shayari,
विदाई समारोह पर शायरी,
विदाई समारोह पर शायरी,
hindi shayari retirement,
farewell shero shayari

शिक्षक ईश्वर का वरदान है,
हर छात्र को अभिमान होता है.

जीवन के सारे आशाओं को पूरा करते हैं,
गुरू छात्र के जीवन को खुशियों से भरते हैं.

गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
बशीर बद्र

ये हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ

shayari for senior students,shayari for farewell party in hindi,
shayari for farewell party in hindi,
shayari for farewell party in hindi,
farewell speech on retirement in hindi,
student vidai shayari,
student vidai shayari,
student vidai shayari,bidai shayari hindi,
bidai shayari hindi,
bidai shayari hindi,
farewell shayari for seniors in hindi,
farewell shayari for seniors in hindi,
farewell shayari for seniors in hindi,
vidai samaroh ke liye bhashan,
quotes on retirement in hindi,
quotes on retirement in hindi,
quotes on retirement in hindi,
vidai kavita in gujarati,
vidai shayari in hindi

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,
गुरु जूनून की आग में जलना सिखाते है,

जिनको कितना सत्ता लो कभी नहीं रूठते
टीचर हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

farewell shayari in hindi language

उन्हें जाने की जल्दी थी सो मैंने आँखों से
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया

फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर ना पूरा करूं।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

जीवन की नैया डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

भी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बनते है
वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चलते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।

बहुत भारी दुःख भरी खबर आयी है
दिन बैचेन है और धूप घबराई है,
आपको हम फेयरवेल दे रहे मगर
दिल सुबकने लगा है आँख भर आई है.

farewell shayari in hindi font

आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
नोमान शौक़

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्या
हर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है

shayari on farewell party hindi

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

Shayari for farewell in hindi

विदाई समारोह पर शायरी,विदाई समारोह की शायरी,शिक्षक विदाई शायरी,फेयरवेल कोट्स,bidaai ki shayari,
bidaai ki shayari,
bidaai ki shayari,
vidai speech in hindi,
vidai quotes,
vidai quotes,
vidai quotes,
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स,
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स,
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स,
farewell speech hindi,
सेवानिवृत्ति भाषण,
vidai poem in hindi,
vidai poem in hindi,
vidai poem in hindi,
farewell quotes in hindi for students,
farewell quotes in hindi for students,
farewell quotes in hindi for students,
speech for farewell party in hindi,
teacher farewell quotes in hindi,
teacher farewell quotes in hindi,
teacher farewell quotes in hindi,
farewell shayari for school students in hindi

बिछड़ना तो सबके नसीब मे है,
तो क्यों इसका इतना गम करें,
जब हम एक-दुसरे को याद करें,
तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.

कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई

shayari for seniors in farewell party

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
असलम अंसारी

हम ने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगा
लेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगा
अख़्तर सईद ख़ान

Funny Farewell shayari In Hindi

आप गुरु जी थे हमारे लच्छेदार
मिस करेंगे आपके चुटकुले मजेदार

दुआ है आप जैसा सीनियर बाप बन जाए
गलती करने पे पिज़्ज़ा खिलाके हलके से गरियाये

मेरी दुवायें लेते जाइये भाभी अब खाना बनवाएंगी
बहुत बॉस बना फिरते थे अब काम करवाएंगी

 shayari for maths teacher on farewell

तेरे जैसा बॉस ना मिलेगा दुबारा
बहुत गोली दी है खुलासा है हमारा

Farewell Shayari in Hindi for Friends

तुम्हारा साथ धूप में छांव है
तुम्हारा साथ समंदर में नाव है
तुम्हारा साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज तुमको को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।

आप थे तो हिट हो गये
आप थे तो, ख़तम सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत ही लिमिट थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

खुश था मैं , सर पर जो तेरा हाथ था
मै बेहिसाब था, तेरे हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज तुझको
लेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

विदा होकर आज चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही खुशियां पाओगे।

विदाई समारोह पर शायर

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।

फिक्र करूं या जिक्र करूं
तेरे बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं मानता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

Farewell quotes in punjabi

ਕਰ ਦੋਸਤੀ ਤੂੰ ਲਖ ਵਾਰ ਸੋਹਨੇਯਾ
ਪਰ ਮੇਰੇ ਜੇਹਾ ਪਯਾਰ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਪਾਂਵੀ ਨਾ
ਜ਼ਿੰਦਾ ਰਹੇ ਤਾਂ ਮਿਲਾਂਗੇ ਲਖ ਵਾਰ
ਮਰ ਗਏ ਤਾਂ ਦਿਲੋਂ ਭੁਲਾਂਵੀ ਨਾ ..

ਤੁਹਾਡੀ ਵਿਦਾਈ ਤੁਹਾਡੀ ਗੈਰਹਾਜ਼ਰੀ ਨਹੀਂ ਹੈ

ਵਿਦਾਈ ਕਹਿਣਾ ਨਹੀਂ ਸੀ ਆਉਂਦਾ ਇਸ ਲਈ ਮੈਂ ਉਸਨੂੰ ਚਿਹਰੇ ‘ਤੇ ਥੱਪੜ ਮਾਰ ਦਿੱਤਾ ਅਤੇ ਭੱਜ ਗਿਆ.

ਵਿਦਾਈ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਦਾ ਅੰਤ ਨਹੀਂ ਹੈ. ਪਰ ਪਹਿਲਾ ਚਰਣ ਹੈ ਕਿ ਅਸੀਂ ਕਿਸੇ ਦੇ ਬਗੈਰ ਕਿੰਨੀ ਜ਼ੋਰ ਨਾਲ ਜਿਉਂਦੇ ਹਾਂ.

ਅਸੀਂ ਸਾਰੇ ਤੁਹਾਡੇ ਲਈ ਤੁਹਾਡਾ ਕੰਮ ਕਰਨਾ ਸੱਚਮੁੱਚ ਯਾਦ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ.

ਮੈਂ ਤੁਹਾਡੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਵੇਖਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਡਰ ਰਿਹਾ ਹਾਂ.

 शिक्षक विदाई पर भाषण

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिरमौर बना दिया
और क्या तारीफ करूं तेरी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

जिंदगी के कई पल कितने खास बन जाते है
ना चाहते हुए भी वो हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ छ यादें दिल में कुछ इस कदर समा जाती है
जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।

बस रुँधे गाला है, यूँ परेशान कर दिया
दिल हुआ बर्बाद , मन तरल कर दिया
तेरी ये जुदाई, मुश्किल हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

Must read:

Wellhealthorganic.com: Easily Remove Dark Spots Lemon Juice

1 लाइन का सुविचार 

2 thoughts on “विदाई शायरी | Farewell Shayari In Hindi”

  1. Hello there, just became aware of your blog through Google,
    and found that it’s really informative. I am going to
    watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future.

    Many people will be benefited from your writing.
    Cheers!

    Reply

Leave a comment