शिक्षक दिवस पर शायरी | Teachers Day Shayari

शिक्षक दिवस पर शायरी 2021, शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में, शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी, शिक्षक दिवस शायरी, 2020 शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में, Teachers day पर शायरी, Teachers’ day की शायरी 2020, Shikshak Diwas पर शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरियों का संग्रह हिंदी में 2020, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, शिक्षक दिवस पर कविता शायरी, शिक्षक दिवस मुबारकबाद शायरी, शिक्षक दिवस शुभ कामनाएं शायरी, हैप्पी शिक्षक दिवस शायरी, शिक्षक दिवस अनमोल वचन, शिक्षक दिवस पर भाषण, शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश, टीचर्स डे हिंदी शायरी, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी, टीचर्स दिवस की शायरी।

Happy Teachers’ Day Hindi Shayari 2020 5th september, Teachers Day Shayari in Hindi 2020, 2020 Teacher Day Shayari,Teachers day wishes, SMS in hindi, Teachers day Par Teacher Ke Liye Shayari in Hindi, Teacher Shayari in hindi 2020.

Teacher’s day Hindi Shayari

सही और गलत का सबक पढ़ाते हैं आप,
सच और झूठ का फर्क बताते हैं आप
जब कुछ समझ नहीं आता समझाते है आप
आप मार्गदर्शक है राहो को सरल बनाते है आप

शांति का पढ़ाया पढ़ते हैं
अज्ञान का अंधकार मिटाते हैं
गुरु वो प्राणी है जो हम सबको
नफरत से लड़ना बताते हैं

माता-पिता की भगवान् की मूरत है
गुरु पूरे विश्व की जरूरत है

Hindi Shayari on Teachers day 2020

जीवन मजेदार जितना है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही खुसबूदार है गुरू के आशीर्वाद से,

अज्ञानता हटाकर ज्ञान की लौ जलाई है
गुरूवर से ही हमने जीने की शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटकते कभी हम
तो मेरे टीचर ने राह दिखाई है।

Happy Teachers Day 2020

गुरू बिना ज्ञान कहाँ होता है
समझ बिना ध्यान कहाँ होता है
गुरू ने दी जैसी दी शिक्षा
वही दिमाग में व्यक्ति सपने संजोता है

जीवन के धेरे में ज्ञान की लौ दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ते बताते है आप
किताबो में लिखा होगा बहुत कुछ
जीवन को असल ज्ञान से जीना सिखाते है आप

Teachers day wishes in hindi

भगवान ने जिंदगी दी है
मा बाप ने प्यार दिया है
पढ़ने और सीखने का जो गुर है
क किसी और ने नहीं टीचर ने दिया है

टीचर के बिन ये दुनिया कुछ नहीं
केवल हर तरफ बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण जीवन में उजियारा है

बिना गुरू नहीं सकता जीवन साकार,
तभी मिलता जीवन को सही आकार,
सर पर होता है जब गुरु का आशीर्वाद
तभी गुरु हैं जीवन जीने का आधार।

Teachers day ki shayari

दिया ज्ञान का भंडार
किया भविष्य के लिए तैयार
है आभारी उनके हम,
जो किया कृतज्ञ अपार ।
हैप्पी टीचर्स डे

बिना गुरू नहीं सकता जीवन साकार,
तभी मिलता जीवन को सही आकार,
सर पर होता है जब गुरु का आशीर्वाद
तभी गुरु हैं जीवन जीने का आधार।

Teachers day par shayari

जो बनाए बच्चो को इंसान
दे सही गलत की पहचान,
देश के सभी गुरुओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

Shikshak Diwas Par Shayari hindi mai

शिक्षक के बिन ये दुनिया कुछ नहीं
बस अंधकार होगा उजाला कुछ नहीं
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण दिमाग से रौशन जहां है

Teachers day poem in Hindi language

आदर्शों की मिसाल बनवा कर
बचपन जीवन संवारता है शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
जीवन के बागियों को महकाता है शिक्षक,
हरदम नए प्रेरक आयाम लाकर
हर पल सपनो को भव्य बनाता है शिक्षक,
जीवन के मुल धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब बांटता है शिक्षक।

दिया ज्ञान का भंडार
किया भविष्य के लिए तैयार
आभार है उन गुरुओं का
जिन्होंने किया कृतज्ञ बारम्बार

Leave a comment