इस पोस्ट में हम एक कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं जो कि क्रेडिट कार्ड के समान है लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं है वह दूसरे किस्म का कार्ड है जिसकी सहायता से आप क्रेडिट कार्ड की तरह ही पैसे निकलवा सकते हैं और उस पर आपको इंटरेस्ट भी नहीं देने पड़ेंगे
धनी वन फ्रीडम कार्ड:Dhani One Freedom Card
Dhani One Freedom Card एक App Based क्रेडिट लाइन card है जहाँ आपको Credit (Loan) 0% के ऊपर मिलता है, इसलिए इस Card के नाम में भी Freedom है यानी Interest से आजादी, इस Card से आप जो भी Limit आपको मिलती है उससे आप कही भी ट्रीटमेंट ले सकते है और फिर आसान Emi में बिना ब्याज के भुगतान कर सकते है|

Dhani Card की मदद से लगभग 5 लाख तक का लोन 24 महीनो के बिना ब्याज पर लिया जा सकता है, सिर्फ KYC Documents के ऊपर, किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होगा,
पहले क्रेडिट कार्ड को समझ लेते हैं । हम किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं। बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी हमें,क्रेडिट कार्ड लिमिट सेट कर देती है इस लिमिट के अनुसार हम उस क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं
मान लीजिये किसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब ₹200000 सेट की है वहां से क्रेडिट कार्ड से ₹200000 निकलवा लेते हैं तो उसके बाद बैंक मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद कर देगा जब तक कि मैं उस क्रेडिट कार्ड की जो फीस बनी है जो ₹200000 बना है वह कोई बैंक में जमा कर दे.
जब आपको बहुत ज्यादा आवश्यकता है पैसों की लेकिन आपके पास नहीं है. पैसे बैंक को बाद में देना चाहते हैं। इसकी एक निश्चित तारीख तय कर देता है जो आप के इस राशि को जो आपने 2,00,000 निकलवाया है।
अगर आप इस को भरने में देरी करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड बंद भी कर सकता है। इसके अलावा आपको इंटरेस्ट यानी की ब्याज भी देना पड़ता है। आज हम पोस्ट में जानकारी लेकर आए हैं जो क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं है लेकिन सारे फायदे क्रेडिट कार्ड के जैसे हैं। ।
“Dhani One Freedom Card” एक ऐसी सुविधा है जो indiabulls कंपनी के द्वारा प्रदान की जाती है।
इस सुविधा में आप क्रेडिट कार्ड की तरह ही इस कार्ड से भी पैसे निकलवा सकते हैं. वह भी एक निश्चित रकम तक क्रेडिट कार्ड की तरह ही इजाजत देता है |
धनी वन फ्रीडम कार्ड जानकारियां
सबसे पहले हम जानेंगे कि आप इस “Dhani One Freedom Card” से कितने तक की राशि निकलवा सकते हैं। यानी के कंपनी आपको कितने तक की आजादी देती है बिना कोई पैसे दिए पैसे खर्च करने की सीधी सीधी भाषा में कहा जाए तो।
इस कार्ड से आपको कितने पैसे निकलवा सकते हैं, और आप इस लिमिट को खत्म करने के बाद भी के पैसे निकलवा सकते हैं या फिर नहीं यह कंपनी आपको और क्या सुविधा देती है आज की इस पोस्ट में बात करेंगे।
दूसरा, दोस्तों कि अगर आप इस “Dhani One Freedom Card” से पैसे निकलवाने वाले हैं या फिर इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन देने वाले हैं तो आपको यह भी अवश्य पता होना चाहिए कि आपको यह कंपनी कितना इंटरेस्ट रेट लगाने वाली है ।
अगर आपको इंटरेस्ट रेट बहुत ही ज्यादा लगने वाला है तब तो यह कार्ड आपके लिए किसी भी काम का साबित नहीं हो सकता, लेकिन अगर इंटरेस्ट रेट आपको बहुत बहुत ही कम लगे तो आपके लिए यह कार्ड किसी दुआ से कम नहीं हो सकता।
दोस्तों रिश्तेदारों से पैसे उधार मांगने का मेरा मतलब यह है कि आपको उनको ब्याज नहीं देना पड़ता। आप उनसे पैसे वापस ले सकते हैं और आप उनको कुछ समय में देने का वादा करते हैं और वह आपको दे देता है, उसी तरह यह कार्ड भी आपको पैसे देने वाला है।
तीसरा, यह “Dhani One Freedom Card” आपको जो राशि आपने निकलवाई है, उसको वापस लेने के लिए कितने दिनों का समय देती है यानी जो भी आपने इस कार्ड से पैसे निकलवाए है, चाहे आपने Rs 5000 निकलवाए हो Rs 10,000 निकलवाए हो चाहे आपने 25,000 निकल आए।
आपको यह रकम कितने समय तक इस कार्ड को जमा करवानी है और आप यह रकम किस तरह से इस कार्ड को जमा करवा सकते हैं। यानी क्या आपको अपने बैंक से पैसे कटवाने होंगे या फिर आप इसको ताकत कैसे वापस कर सकते हैं।
धनी वन फ्रीडम कार्ड के फायदे
- इस Dhani One Freedom card के जरिये आपको 1 लाख तक का क्रेडिट 0 फीसदी ब्याजदर पर तुरंत दिया जाता है।
- आप आपके सैंक्शन क्रेडिट लिमिट मे आपके जरुरत के अनुसार क्रेडिट इस्तेमाल कर सकते है और फिर 3 छोटे छोटे EMI मे इस राशि को वापिस कर सकते है।
- Dhani One Freedom card के जरिये आपको अच्छे अच्छे डॉक्टर की मदत दिन रात कभी भी मिलती है।
- इस Dhani One Freedom card मे आपसे कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क या फिर छुपा शुल्क नहीं लिया जाता है इसके लिए आपको सिर्फ 200 रुपये प्रति महीना चार्जेज लिए जाते है।
- आपके क्रेडिट के जरिये किये गए हर एक ट्रांजेक्शन पर आपको कैशबैक दिया जाता है जो आपके धनि वॉलेट मे एड किया जाता है।
- धनि वन फ्रीडम क्रेडिट लेने के बाद आपको एक धनि Rupaye कार्ड दिया जाता है जो की बिलकुल मुफ्त होता है इस कार्ड को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
धनी वन फ्रीडम कार्ड से कितनी राशि निकलवा सकते हैं?
दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आपको इस कार्ड से पैसे निकलवाना चाहते हैं तो आपको यह रकम अलग-अलग है मिलने वाली है यानी इस कंपनी के द्वारा कोई भी निश्चित अमाउंट नहीं है कि आपको इतना ही पैसा दिया जाएगा आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा पैसा भी निकलवा सकते हैं।
तो दोस्तों आपको इस कंपनी के द्वारा एक लाख तक की लिमिट मिल जाती है जिससे आप कुछ भी खरीद सकते हैं चाहे आप ऑफलाइन खरीदने चाहे आप कहीं ऑनलाइन खरीद ले, आप इस कार्ड की सहायता से अपने पैसे बिना खर्च किए, किसी भी वस्तु को खरीद सकते हैं।
तो आपको पता लग गया होगा कि आप इस ऐप से अब कितने, तक की राशि निकलवा सकते हैं, लेकिन आपके लिए यह जानना भी बहुत आवश्यक हो जाता है कि यह कंपनी आपको इंटरेस्ट कितना लगाने वाली है आपको इंटरेस्ट रेट कितना पड़ने वाला है इस कंपनी के द्वारा। तुम्हारी जान लेते हैं आपको इस कंपनी के द्वारा इंटरेस्ट रेट कितना पड़ने वाला है।
धनी वन फ्रीडम कार्ड ब्याज दर:
अगर आप इस कार्ड से पैसे निकलवाना चाहते हैं तो यह कंपनी आपको अलग-अलग तरह के इंटरेस्ट रेट लगाने वाली है।
सबसे पहले दोस्तों, आपको यह बता दो कि आपको यह कंपनी बिल्कुल भी इंटरेस्ट रेट नहीं लगाती अगर आप इधर से 25000 तक की राशि निकलवा ते हैं, जी हां बिल्कुल भी नहीं , यानी 0% इंटरेस्ट रेट यह कंपनियां पर लगाने वाली है अगर आपको 25000 तक का राशि इस कार्ड से निकलवा लेते हैं।
लेकिन यदि आप 25000 से ऊपर की राशि निकलवाना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग तरह की इंटरेस्ट रेट देने पड़ेंगे तो यह कंपनी आपकी प्रोफाइल को देखकर लगाएगी आप पर। आपकी इस प्रोफाइल में आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए कुछ डॉक्यूमेंट होंगे , जिनको आप अपनी प्रोफाइल में तब ले आएंगे तब आपको इस कार्ड के लिए आवेदन देने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा।
धनी वन फ्रीडम कार्ड सिबिल स्कोर(CIBIL Score)
दूसरी सबसे सबसे बड़ी बात यह निर्भर करती है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है अगर अपना सिबिल स्कोर सही है तो यह तो आपको बिना इंटरेस्ट ही दे देंगे । इस पोस्ट में आपको इस “Dhani One Freedom Card” की तरफ से कितना इंटरेस्ट रेट लगने वाला है यदि आप इस से कुछ खरीदते हैं या फिर ऑफिस से पैसे निकलवा लेते हैं। अब आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है कि आपको यह कंपनी कितना समय देती है , जो राशि आप ने निकलवाई है उसको वापस करने का । अभी मैं आपको उसकी जानकारी देने वाला हूं।
धनी वन फ्रीडम कार्ड में वापस करने का समय कितना मिलेगा
यदि आप इस “Dhani One Freedom Card” से कुछ पैसे निकलवा आते हैं तो आपको यह कंपनी उन पैसों को वापस करने के लिए 90 दिनों का समय देती है। 90 दिनों से मतलब है कि पूरे 3 महीनों का जिसको आप बहुत ही आसानी से 3 दिन या फिर आप जितनी भी किस्तों पर कितने सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है।
धनी वन फ्रीडम कार्ड आवेदन कैसे करे?: Dhani One Freedom Card apply
- इस ऑफर के लिए आवेदन करना काफी आसान है इसके लिए आपको के मोबाइल dhani एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- अगर आप नए यूजर है तो आपके मोबाइल नंबर से आपको लोग इन करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
- आपको OTP सबमिट करना है।
- इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर दिखाए गए One freedom credit बैनर के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको आपका PAN कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी है इसके वेरिफिकेशन के बाद आपको तुरंत अप्रूवल दिया जायेगा।
- इसके बाद आप आपके आधार कार्ड और OTP के जरिये ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन कर सकते है या फिर सीधे KYC दस्तावेज अपलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको सब्स्क्रिबिशन प्लान को चुनना है यहाँ पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे।
- इसमे पहला विकल्प 150 रुपये मे 2500 रुपये के क्रेडिट लाइन का होगा और दूसरा 200 रुपये प्रति महीने पर 5 हजार की क्रेडिट लाइन का।
- आखिरी प्रोसेस मे आपको आपके महीने के सब्स्क्रिबिशन प्लान के पैसे चुकाने के लिए बैंक e-Mandate को चालू करना है।
धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ?
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने क्या ना कि कैसे आप एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही किसी कार्ड से पैसे निकलवा सकते हैं और वह कंपनी आप बिल्कुल इंटरेस्ट रेट भी नहीं लगाती अगर आप एक निश्चित है सफलता कब से पैसे निकलवा आते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ है साझा करें। अगर आपको कोई भी सुझाव हो तो हमको नीचे कमेंट में जरूर लिखें। मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में तब तक के लिए, जय हिंद वंदे मातरम।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!