MI Credit से पर्सनल लोन कैसे ले? | MI credit App se personal loan kaise le?

MI Credit से पर्सनल लोन कैसे ले

आज के इस post से हम आपको MI Credit App se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको MI Credit लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, फीस, चार्ज आदि के बारे में जानने को मिलेगा.

अगर आप MI Credit से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो पहले इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें, इसमें आपको ऊपर बताई गयी जानकारी के अतिरिक्त अन्य प्रकार की जानकारी भी दी जायेगी जैसे कि MI Credit सुरक्षित है या नहीं, MI क्रेडिट से किन लोगों को लोन मिलता है

MI Credit कंपनी सीधे तौर पर प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi के साथ जुड़ी हुई है।

MI Credit पर्सनल लोन (Instant Personal) और बिज़नस लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को Smartphone बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लांच किया था.

MI Credit पर आप कम ब्याज दरों पर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. MI Credit से लोन लेने पर लोन की राशी सीधा Bank में प्राप्त कर सकते है.

यह कोई फेक कंपनी नहीं है। यह आपको भरोसे मंद तरीके से आपको लोन प्रदान करेगी। इस कंपनी का नाम है Mi Credit Loan App

 शिओमी ने इसके लिए स्थानीय कंटेंट वेंडर्स से करार किया है.

पहले MI Credit से लोन केवल Xiaomi डिवाइस के यूजर ही ले सकते थे पर अब कोई भी Smartphone यूजर MI Credit App से लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं.

MI Credit एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपके द्वारा दिए गए सभी Information को सुरक्षित रखती है. अगर Play Store की बात करें तो MI Credit को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है और 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है.MI Credit Personal Loan App Download

MI Credit loan kaise len

शिओमी भारत में Mi Credit नाम की एक सेवा पेश कर रही है जिसमें ग्राहकों को लोन मिल पायेगा. कर्ज संबंधी इस सुविधा का लाभ व्ही ग्राहक उठा पाएंगे जिनके स्मार्टफोन में MIUI मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. दिलचस्प तथ्य यह है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम शिओमी के स्मार्टफोन्स में ही होते हैं.

शिओमी के मुताबिक उसके ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर ग्राहकों को एक लिस्ट दिखेगी जहां से वे यह जान पाएंगे कि लोन देने वाले कौन से वेंडर Mi Credit लोन देते हैं.

पर्सनल लोन क्षेत्र में उतरने का कंपनी का फैसला इस ओर इशारा करता है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट और सेवा की बिक्री और बढ़ाना चाहती है. स्मार्टफोन मार्केट शेयर में जबरदस्त ग्रोथ हासिल करने के बाद शिओमी अब ऑनलाइन मार्केट की सफलता को ऑफलाइन मार्केट में भी दोहराना चाहती है.

Mi Credit से 10,00 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तका लोन लिया जा सकता है. इसके लिए एक और कंपनी क्रेडिट बी से करार किया गया है. कंपनी ने कहा है कि मी क्रेडिट से लोन सिर्फ 10 मिनट में पास हो सकता है और इसके लिए KYC (अपने ग्राहक को जानें) संबंधी वेरिफिकेशन किया जाएगा. क्रेडिट बी ने कहा है कि 15 दिन की अवधि के लिए 1,000 से 9,900 रुपये लोन लोने पर 1.48 फीसदी महीने के हिसाब से ब्याज देना होगा. एक महीने से 90 दिनों तक 10 हजार से 1 लाख तक के लिए 36 फीसदी सालाना की दर से ब्याज लगेगा

Mi Credit Loan App

अगर आप भी इस Mi Credit Loan App से लोन लेना चाहते हैं या फिर लोन लेने वाले हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पता होनी चाहिए।

MI Credit App se Loan Kaise Le :

MI Credit App पर Personal लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है,आप नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से MI Credit Application को डाउनलोड कर लीजिये, और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • Step 2 – फिर MI Credit की Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree and Continue वाले option पर क्लिक कर लें.
  • Step 3 – MI Credit App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • Step 4 – फिरअपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें, और आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Next पर क्लिक करें. इस Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट MI Credit App पर बन जाएगा.
mi credit loan app
  • Step 5 – लोन के लिए Apply करने के लिए आप Get Now वाले option पर क्लिक कर लीजिये. और आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए Business या Personal उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
Mi Credit Personal loan Apply

अगर आप सैलरी पर काम करते है तो Salaried वाले option पर क्लिक कर लीजिये और अगर आप खुद का काम करते हैं तो Self Employed वाले option को सेलेक्ट कर लीजिये और Confirm वाले option पर क्लिक कर लीजिये.

Mi Credit Personal and Bussiness loan
  • Step 6  –  इसके बाद आपके सामने एक नया Form खुल जाएगा जिसमें आप क्रमबद्ध निम्न Details को फिल कर लीजिये.
  • लोन लेने का कारण
  • लोन राशि
  • PAN नंबर
  • Gender
  • अपना नाम जो पैन कार्ड पर है.
  • जन्मतिथि जो पैन कार्ड पर है.
  • महीने की कमाई
  • अपना मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • जहाँ आप अभी रह रहे हैं वहां का Pin कोड

यह सारी Detail fill करने के बाद Continue वाले option पर क्लिक कर लीजिये.

  • Step 7  – सबसे Mi Credit Loan एप्प पर KYC Document पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड कर लीजिये और साथ में अपने बैंक की Detail भी Fill कर लीजिये जिसमें लोन की राशि आएगी.
  • Step 8  – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. इस Simple Process को Follow करके आप MI Credit App से लोन ले सकते हैं.

MI Credit लोन लेने के लिए योग्यता (Mi Credit Loan Eligibility)

जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों से लोन के लिए Apply करते हैं तो सभी के अपने कुछ Eligibility criteria होते हैं. जब आप MI Credit पर भी लोन के लिए Apply करते हैं तो इसके भी कुछ Eligibility criteria हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं

  • आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए तभी आप MI Credit में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • MI Credit 21 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों को भी लोन Provide करवाता है.
  • MI Credit से लोन लेने के लिए आपके पास आय का श्रोत होना जरुरी है.

Mi Credit loan app आपको कितने तक का लोन देने वाली है?

इस कंपनी से बहुत ही अच्छी रकम लोन के रूप में मिलने वाली है। जिस कारण आपको इस कंपनी से लोन अवश्य ही लेना चाहिए। इस कंपनी से आपको ₹2 लाख तक का लोन मिल सकता। आपको इस कंपनी से कम से कम हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा ₹2 लाख का लोन मिल सकता है।

Mi Credit loan app ब्याज कितना लगेगा?

अगर आप इस कंपनी से लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही आवश्यक हो जाता है कि आपको इस बात का अच्छे से पता हो कि आपको यह कंपनी कितने इंटरेस्ट पर लोन देगी लोग कितने ब्याज परी कंपनी आप को लोन देने वाली है क्योंकि ब्याज किसी भी लोन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।

इस Mi Credit कंपनी की बात कर ले तो यह कंपनी आपको 1.35% ब्याज देने वाली है जो कि आपको महीने के अनुसार लगेगा यानी यह कंपनी आपको इंटरेस्ट रेट 1.35% p.m. पड़ने वाला है। यह बहुत ही कम है अग्रिम इसको पूरे साल के साथ भी मिलाया दी जाए तो आपको बहुत ही फायदा होने वाला है

अब हम यह जान लेते हैं कि आपको यह कंपनी कितना tenure समय महीने लगाने वाली है यानी आपको लोन वापस करने के लिए यह कंपनी कितना समय देती है।

Mi Credit loan app कितने दिनों के लिए लोन देती है ?

लोन की बकाया राशि को वापस करने का समय मिलेगा इस कंपनी के द्वारा आपको 91 दिनों से लेकर 2 साल तक का समय दिया जाता है । यानी यह कंपनी आपको 2 साल तक का Tenure Rate दे सकती है।इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने तक का लोन लिया है और कितने ब्याज पर लोन आपको ही कंपनी ने दिया है

आप को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है

Mi Credit Loan App कौन से दस्तावेज लगेंगे?


आपको एक पहचान के लिए ,अपनी पहचान के लिए, आधार कार्ड के सप्ताह पड़ेगी क्योंकि आजकल हर एक इंसान के पास उपस्थित है जो भारत का नागरिक। इसलिए आपको आधार कार्ड कैसे पता होगी।

MI Credit लोन के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आपको कुछ Basic Document की ही जरुरत पड़ती है MI Credit से लोन लेने के लिए. MI Credit से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी.

  • पहचान पत्र – जिसमें आप अपना पैन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • निवास प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि द्स्स्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें आपका Current Address Mention रहता है.
  • आय प्रमाण– आय प्रमाण के रूप में आप सैलरी स्लिप या अपने बैंक की स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो


पैन कार्ड के सकता पड़ने वाली है जिसकी सहायता से यह कंपनी आपकी कुछ वित्तीय निजी जानकारियां ले पाएंगे ,आधार कार्ड भी माँगा जा सकता है जैसे आपका एड्रेस प्रूफ हो गया, आप कहां रहते हैं , आपकी आयु क्या है अब का परमानेंट अकाउंट नंबर क्या है।यह सारी जानकारियां इस ऐप को पता चल जाती है अगर आप इसको पहन कर देते हैं और यह बिल्कुल सुरक्षित है इसलिए आप इस ऐप में यह सारी जानकारियां भर सकते हैं।

आप Mi Credit लोन कैसे ले सकते हैं ?

  • Google Play Store से Mi क्रेडिट ऐप इंस्टॉल करें और Mi खाते या फोन नंबर के माध्यम से पंजीकरण करें
  • KYC केवाईसी दस्तावेज़ (आईडी और पता प्रमाण) अपलोड करें और ऑनलाइन सत्यापन के लिए व्यक्तिगत विवरण जोड़ें
  • लेनदेन की सुविधा के लिए बैंक विवरण जोड़ेंLoan 2,00,000 तक की ऋण राशि आपके बैंक खाते में शीघ्रता से वितरित की जाती है

उदाहरण के लिए

यदि आप इस कंपनी से ₹20000 का लोन ले लेते हैं साल के लिए और यह कंपनी आपको इस 20000 लोन पर है 16.5% का इंटरेस्ट रेट लगाती है पूरे साल के लिए और आप इसको 6 किस्तों में जमा करवाना चाहते हैं तो आपको हर महीने की किस्त ₹3423 देनी होगी और आपका ₹942 एक्स्ट्रा बन जाएगा जो आप पर इंटरेस्ट रेट लगा है उसके बाद।

MI Credit से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount )

अगर MI Credit App पर लोन की राशि की बात करें तो आप यहाँ से 5000 से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. जो कि अन्य Application की तुलना में एक अच्छी लोन राशि है. अगर बिज़नस लोन की बात करें तो आप MI Credit से 25 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन ले सकते हैं.

MI Credit लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

MI Credit App से लोन लेने पर आपको 16.2 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक का ब्याज लग सकता है. आपकी प्रोफ़ाइल योग्यता के आधार पर MI Credit  आपको सर्वश्रेष्ठ ऋण प्रस्ताव प्रदान करता है. जब आप MI Credit पर लोन के लिए Apply करेंगे तो ब्याज की दर का जरुर पता कर लें.

MI Credit Loan Customer Care Number

Phone: 1800-258-6286
Email: [email protected]

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से एक स्मार्टफोन ब्रांड वाली कंपनी Mi Credit के साथ भी लोन ले सकते हैं इस कंपनी का नाम है |

220 thoughts on “MI Credit से पर्सनल लोन कैसे ले? | MI credit App se personal loan kaise le?”

  1. Hello there, I believe your blog might be having internet browser compatibility issues. Whenever I take a look at your web site in Safari, it looks fine but when opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Other than that, fantastic site!

    Reply
  2. Right here is the right blog for anyone who wishes to understand this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I really would want to…HaHa). You definitely put a new spin on a topic which has been discussed for years. Wonderful stuff, just wonderful.

    Reply
  3. An intriguing discussion is definitely worth comment. I believe that you ought to publish more on this issue, it might not be a taboo subject but usually folks don’t talk about such topics. To the next! Kind regards!

    Reply
  4. Hello there! I could have sworn I’ve been to your blog before but after going through a few of the posts I realized it’s new to me. Anyhow, I’m certainly happy I discovered it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

    Reply
  5. Hi, I do think this is a great website. I stumbledupon it 😉 I am going to come back once again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help others.

    Reply

Leave a comment