फेमस शायरी | famous shayari in hindi

Famous Shayari in hindi

hindi shayari by famous indian subcontinent shayar is given below

आँखें न जीने देंगी तिरी बे-वफ़ा मुझे
क्यूँ खिड़कियों से झाँक रही है क़ज़ा मुझे
इमदाद अली बहर

famous – फेमस शायरी

famous shayari in hindi


पानी तस्वीर कहाँ बनाती है !
खाब तकदीर कहाँ बनाती है !
रिश्तों को सच्चे दिल से निभाइये !
ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलाती है !!

paani tasvir kahaan banaati hai
khaab takdir kahaan banaati hai
rishto ko sacche dil se nibhaiye
ye jindai fir wapas kahaan milaati hai

आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे
ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे
मिर्ज़ा ग़ालिब

प्रसिद्द शायरी

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
अरशद अली ख़ान क़लक़

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं
सामान सौ बरस का है पल की खबर नहीं
-हैरत इलाहाबादी

ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है
मुर्दा दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं
-नासिख लखनवी

करीब है यारो रोज़े-महशर, छुपेगा कुश्तों का खून क्योंकर
जो चुप रहेगी ज़ुबाने–खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है.
-अल्लामा इकबाल

चल साथ कि हसरतें दिल-ए-महरूम से निकले
आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले
-मुहम्मद अली फिदवी

ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजै
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी

यहां लिबास की कीमत है आदमी की नहीं
मुझे गिलास बड़ा दे, शराब कम कर दे
-बशीर बद्र

बड़े गौर से सुन रहा था जमाना
तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते
-साक़िब लखनवी

हम तालिबे-शोहरत हैं, हमें नंग से क्या काम
बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम न होगा
-नवाब मुहम्मद मुस्तफा खान शेफ़्ता

खंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम अमीर
सारे जहां का दर्द हमारे जिगर में है
-अमीर मीनाई


अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं
साहिर लुधियानवी


ज़िन्दगी ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” हो जाए !
ना ज़ाने कौनसी फ़रियाद “आख़री” हो जाए !
मिलिए मुस्कुराइए बातें करिये दोस्तों एक दूसरे से !
ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री हो जाए !!

famous shayari in hindi1

jindagi naa jaane kaun si baat aakhiri ho jaaye
naa jaane kaun si fariyaad akhiri ho jaaye
miliye muskuraaiye baate kariye dosto ek dusre se
naa jaane kaun si mulaakaat aakhiri ho jaaye

Famous Shayari in hindi by popular Shayar

जीना चाहा तो खुद से दूर थे हम !
मरना चाहा तो तुमसे मजबूर थे हम !
सर झुका कर कबूला हर सजा!
बस दर्द इतना है कि बेकसूर थे हम !!


jina chaha to khud se dur the hum
marna to tumse majbur the hum
sar jhuka kar kabula har saja
bas dard itna hai ki bekasur the hum

बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ
अब की पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है
जलील मानिकपूरी

मैंने जब छोड़ दी दुनिया तो अकेला ही रहा
कौन देता मेरा होने का पता मेरे बाद

किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम
तू मुझसे ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ

आप मत पूछिए क्या हम पे स़फर में गुज़री
था लुटेरों का जहाँ, वहीं रात हुई

मैं उसका हो नही सकता बता न देना उसे
लकीरें हाथ की अपनी वह सब जला लेगा

जिस्म आँखों से चुरा लेता है
एक तस्वीर बनाने वाला

पानी में अक्स और किसी आसमाँ का है
ये नाव कौन सी है ये दरिया कहाँ का है
अहमद मुश्ताक़

Famous Shayari in hindi font


नींद तुझसे क्या शिकवा की आती नहीं !
कसूर तो उस दीदार का है जो सोने नहीं देता!!

famous shayari in hindi2

nind tujhse kya sikwa ki aati nahi
kasur to us didar ka hai jo sone nahi deta

चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले
आशिक़ का जनाज़ा है ज़रा धूम से निकले
फ़िदवी लाहौरी

प्रचलित शायरी

अजीब लुत्फ़ कुछ आपस के छेड़-छाड़ में है
कहाँ मिलाप में वो बात जो बिगाड़ में है
इंशा अल्लाह ख़ान

चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
शहाब जाफ़री


दूर बैठे रहिये , पास न आईये कभी !
गर ऐसे रूठेंगे तो जान ले जाइएगा कभी !
शोले बन गए है सभी फूल मेरे आंचल के !
मोहब्बत की बारिश बनके न बरसाइये कभी !!

dur baithe rahiye ,paas naa aaiye kabhi
gar aise ruthenge to jaan le jaiyega kabhi
shole ban gaye hai sabhi fool mere aanchal ke
mohabbat ki baarish banke na barshaiye kabhi

1 thought on “फेमस शायरी | famous shayari in hindi”

  1. At ArchCare, our Protect Program Initiative is infused into all the services we provide, including Home Health Care. We are dedicated to keeping your loved ones, your family, and our associates safe and protected. Studies show that home infusion IV treatment, delivered by skilled nurses, is just as clinically effective and safe compared to infusion care delivered in a hospital or outpatient clinic. Health Force of Georgia delivers high-quality, home infusion therapy services through licensed Registered Nurses (RNs). Our website uses cookies to enhance your experience, understand site usage, measure service effectiveness, and tailor content and ads to your interests. By clicking “Accept” or continuing to browse our site, you are agreeing to our use of cookies. For details, see our Website Privacy Policy.
    https://myworldgo.com/profile/radiantfoundati
    Like all blinc products, this revolutionary eyeliner is long lasting and resistant to water, sweat and humidity, does not lose intensity and does not drip. It is therefore ideal for women who, after putting on their makeup in the morning, do not want to touch up their eye makeup during the day and want to arrive in the evening with still perfect eyeliner. Have an account? Log in to see your cart items. EyesGreen Your journey to motherhood is a precious time, and skincare choices are crucial for both you and your baby’s well-being. Free Delivery, Free Samples, Same day dispatch, Official retailer Blinc Eyebrow Mousse™Blinc Eyebrow Mousse™ is the original eyebrow mousse invented to give enhancing, water-resistant and moisturizing color to your brows with anti-aging benefits for the underlying skin. Get ready for beautiful, face-framing brow color that lasts all day long, unlike traditional eyebrow products that disappear half way through your busy day. Not only will you have perfectly color..

    Reply

Leave a comment