Happy Valentine Day Shayari in hindi

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता हैं | ये वैलेंटाइन वीक का लास्ट और सबसे अहम् दिन होता यहीं| इस Happy Valentine Day प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे से प्यार का इज़हार ( Happy Valentine Day Shayari in hindi) करते हैं| इस दिन बहुत बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक दुसरे को प्यार भरे मैसेज सेंड करते हैं|वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले दिनों को भी लोग काफी उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2024 Full List) पूरे एक हफ्ते का होता या प्रेमिका के साथ प्यार के इस हफ्ते को यादगार बना सकें

यह पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करने वाला दिन होता है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे  के तौर पर मनाया जाता है. जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल आदि देकर करते हैं.

अगर आप भी अपने पार्टनर को इस दिन की शुभकामना देना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक है हैं| हमारे इस पोस्ट में बहुत सी ऐसी प्यार भरी shayAri, Valentine day message in hindi, मैसेज, Valentine day wishes in hindi, विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस और पोएम हैं जिनकी मदद से आप अपने लवमेंट को इम्प्रेस कर सकते हैं|

Valentine Day Shayari in hindi

एक गुलाब पूरा बाग सजा देता है,
एक ही सितारा गगन चमका देता है
दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते
वहीं एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है!

एक कशिश है आप में, कि हम आपके ख्यालों में ही खोए हैं
सोच कर कि खाबो में आओगे, हम दिन में भी सोये हैं

Tere aane se zindagi khubsoorat hai,
Dil me basi hai jo woh teri hi surat hai,
Dur jaana nahi humse kabhi bhulke bhi,
mujhe har kadam per teri zarurat hai

Happy Valentine Day Shayari in hindi,Valentine Day Shayari

baaton Se Pyaar Ke Fasaane Nahin Aate,
raat me taare tumhe jagaane nahi Aate,
Lelo Abhi Zindagi Mein ishk Ka Mazaa,
aksar Hum Jaise Deewane Nahin Aate!

Happy Valentine Day Shayari In Hindi

अगर आप वैलेंटाइन डे शायरी व वैलेंटाइन्स डे शायरी, valentines day sms hindi, valentine day messages, valentines shayari images, वैलेंटाइन्स शायरी फोटो, valentine day special shayari, उर्दू, हिंदी, इंग्लिश, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, नेपाली व अन्य लैंग्वेज hindi Language & Font में हर वर्ष 2018, 2020, 2021 के मुताबिक़ collection देख सकते हैं| साथ ही आप वैलेंटाइन डे मैसेज व वैलेंटाइन डे इमेजेज 2021  देख सकते हैं|

Har Dua Kabool Nahi hote ,
Har insaan ke wusool nahi hote
Jinke Dil Me tum jaise log hote hain
unke aashiko ke naam mabool nahi hote

tumko Paa Kar Ab khone se dar lagta hai
Itna acche mausam me rone se dar lagta hai
Yeh Aalam Hai Hamara tumse Judaai Ka.
Aankho Mein Neend Hai Magar sone se darr lagta hai

Valentine Day Shayari for Girlfriend Boyfriend

aaknho ki Kya Taarif Karu teri ,
tu andhere Me hasin Sama laoge,
jab Log mere Pyar Ke Bare Me Puchenge,
Aankho Me yaara Sirf Tum Nazar Aoge.

Mirza Ghalib Quotes 

Saans Lene Se Bhi Teri Yaad Aati Hai, Hur Saans Mein Teri Khushboo Bas Jati Hai, Kaise Kahoon Ki Saans Se Main Zinda Hoon, Jab Ki Saans Se Pehle Teri Yaad Aati Hai… Happy Valentine’s Day.

वेलेंटाइन डे शायरी 2023

दिल तेरे लिए ही मचलता है,
ठोकर खाकर फिर संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा होशियार है पर तेरी यादों में टहलता है

Happy Valentine Day Shayari in hindi,Valentine Day Shayari

एक बार मुस्कुरा के कह के हम से प्यार है तुमको,
एक बार बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे तेरी ही खिदमत
कहो की इस बात का इतबार है तुमको…!

तुझसे पहली मुलाकात जिन्दगी में बहार लाई थी
हर आईने में तेरी ही तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं इश्क में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही मोहब्बत की दुनिया बनाई थी…!!

दूर ही सही मगर तुमसे प्यार तो है;
तेरे जाने के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये पागल दिल बेकरार तो है !

वेलेंटाइन शायरी 2021 अगर आप इस valentine week के अवसर पर पर New girlfriend/boyfriend, GF/BF, Husband/Wife, Hubby, Him/Her, Best Friend, Lover के लिए कुछ बेस्ट, Best, Special, Romantic, Latest, Loving, Cute शायरियां Shayari, Status, Messages, Status, Quotes, Wishes, जानना चाहते है तो यहाँ से जान सकते है व इन्हे Facebook, Whatsapp व Instagram जैसी सोशल वेबसाइट पर शेयर भी कर सकते है|इसके अलावा आप वैलेंटाइन डे स्टेटस भी देख सकते हैं| ‘

न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है ना ही Valentine Day का, मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.

2 lines valentines day shayari

People Say Love is blind people But true love is the brightest vision in the world

Valentine day girlfriend boyfriend status in hindi

You Showed Me How It Is To Be Loved, Now I Know What Really Love Is, One Day We Will Be Together Forever, I Can’t Wait To Hold You In My Arms Again.. Happy Valentine Day.

I care for you in my own ways. Maybe you’ll never know, Maybe I’ll never show.

Happy Valentine’s डे

तेरी मुलाकात जिन्दगी में बहार लाई थी,हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींद में ही प्यार की दुनिया बसाई थी

वेलेंटाइन डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

इस वैलेंटाइन डे पर पत्नी ने पूछा आपको क्या पसंद है और हम उन्हें देखते रहे

Valentine Day Shayari

Valentines Day Special Shayari In Hindi

ये दुनियाँ के तमाम लोग तुम्हें गुमराह कर देंगें.
. तुम मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी

यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ दिल को तडपाया न कीजिये,
शायद कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ.

valentine day shayari in english

You are unique You are caring and You are the Best. And I am the luckiest to have you in my life! Happy Valentine’s Day my sweet heart!

Valentine Day Shayari in Hindi 140 Words

वैलेंटाइन के लिए शायरी

अब तो हर वक़्त मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा

ये कुछ खाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है.
मगर जिंदगी के लिए कुछ गलतफहमिया भी जरूरी है..!

हमने सुना है की इश्क इतना मत करो की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
हमने कहा की इश्क इतना कर की पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो किसलिए देखती हो शीशा… तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम, मेरे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम…!

valentine funny shayari

कभी हसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार. चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार ||

14 February Shayri SMS

किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे, उन पे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे, वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे, और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे |

वॅलिंटिने डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड

आंसू के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जिंदगी का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ? तु

तुमसे कितनी मोहब्बत है ये मैं बता नहीं सकते ,
ज़िंदगी में तुम्हारी कितनी अहमियत है जता नहीं सकते

ज़िंदगी का हर लम्हा तुझि से शुरू होता है,
तुमसे दूर रह के एक पल भी अकेले बिता नहीं सकते ,
मुमकिन है मैं खुद को भूल जाऊं,
पर तुझे भूलने की ख़ता मैं कर नहीं सकते ,

तुम मेरे दिल में ही नहीं मेरे हर सांस मे बसे हो,
तुमसे बिछड़ के न जिंदगी न ख़ुशी तरह सकती!!

तुम आस, तुम एहसास, मेरी सोच हो तुम,
तुम सवाल, तुम मज़ाल, मेरा ख्याल हो तुम ,
तुम बात, तुम शाम, हमारा साथ हो तुम
तुम दुआ, तुम फ़रियाद, हमारी याद हो तुम